Phalodi Satta Bazar 19 April: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 12 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इनमें से 3 लोकसभा सीट पर सब की निगाहें हैं और इसी वजह से लोग इन का लेकर ज्यादा चर्चा कर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और जनता से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की गई है।
पहले चरण में चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, गंगानगर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इनमें से 3 लोकसभा सीट ऐसी है, जिन पर सब की निगाहें है। पहले नबंर पर नागौर, दूसरे पर चूरू और तीसरी जयपुर ग्रामिण लोकसभा सीट शामिल है। भाजपा ने इन सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस भी इन सीटों पर नए उम्मीदवारों को उतारकर अच्छी स्थिति में है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 19 April 2024: सट्टा बाजार ने खोल दिया कांग्रेस का खाता, पहले चरण की 3 सीटों पर कांटे की टक्कर
श्रीगंगानगर, कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा व भाजपा की प्रियंका बालन
बीकानेर, कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल तो भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल
चूरू, कांग्रेस के राहुल कस्वा और भाजपा के देवेंद्र झाझरिया
झुंझुनू, कांग्रेस ने बृजेंद्र ओला व भाजपा के शुभकरण चौधरी
सीकर, सीपीआई ने अमराराम व भाजपा के स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
जयपुर ग्रामीण, कांग्रेस ने अनिल चोपड़ा व भाजपा के राव राजेंद्र सिंह
जयपुर शहर, कांग्रेस प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा की मंजू शर्मा
अलवर, कांग्रेस ललित यादव व भाजपा के भूपेंद्र यादव
भरतपुर, कांग्रेस ने संजना जाटव तो भाजपा के रामस्वरूप कोहली
धौलपुर-करौली, कांग्रेस ने भजनलाल जाटव व भाजपा की इंदु देवी जाटव,
दौसा, कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा व भाजपा के कन्हैया लाल मीणा
नागौर, आरएलपी के हनुमान बेनीवाल तो भाजपा की ज्योति मिर्धा
हनुमान बेनीवाल व ज्योति मिर्धा के चलते नागौर सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है। क्योंकि पिछले चुनावों में भी उम्मीदवार वहीं थे लेकिन इस बारा दोनों ने पार्टी बदल ली और फिर से चुनावी मैदान में उतरें है। सट्टा बाजार में दोनों के मध्य कड़ा मुकाबला बता रहा है और इसी वजह से यह सीट हॉट सीटों में गिनी जा रही है।
चूरू लोकसभा सीट भी हॉट सीटों में शामिल है क्योंकि बीजेपी से सांसद रहे राहुल कस्वां का टिकट काटा तो कस्वां ने कांग्रेस ज्वॉइन की और टिकट भी ले लिया। उनके सामने भाजपा ने देवेंद्र झाझरिया को अपना प्रत्याशी बनाया। इसलिए इस सीट पर सब की निगाहें टिक गई है क्योंकि यहां लड़ाई कस्वां और राठौड़ के मध्य देखने को मिल रही है।
जयपुर ग्रामिण सीट भी हॉट सीट बनी हुई है क्योंकि इस सीट कांग्रेस सचिन पायलट के समर्थक नेता अनिल चोपड़ा को मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी राव राजेंद्र सिंह को मौका दिया है और इसी वजह से यह सीट बहुत ज्यादा चर्चा में है।
Aishwarya Rai News : साल 2024 में बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंड्रस्ट्री कई जोड़ियों…
Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से थप्पड़ कांड से चर्चा में…
Indra Meena News : कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा अपने क्षेत्र में हमेशा लोगों की मदद…
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…
Youth Congress Protest: शहीद स्मारक पर आज यूथ कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों…