Phalodi Satta Bazar 27 April 2024: बाड़मेर लोकसभा सीट को लेकर सट्टा बाजार के भाव भी तेजी से बदल रहे हैं और इसके कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है कि इस बार किस पलड़ा भारी है। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने इस बार चुनाव को बड़ा रोचक बना दिया है और मतदान के दिन भाटी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जीत का दावा किया है।
भाटी का आरोप
भाटी ने कहा- मेरे पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया गया। ईवीएम पर मेरे नाम पर पट्टी लगा दी गई है। ताकि मुझे वोट न पड़े। मुझे वोट देने आए प्रवासियों की गाड़ियां रोकी जा रही हैं। मुझे हराने के लिए इस तरह के कितने भी हथकंडे अपना लें, लेकिन मैंने अपने वोटरों के दिल में जगह बनाई है। उस दिल से कैसे निकालोगे।
यह भी पढ़ें: बाड़मेर सीट पर छूटे नेताओं के पसीने, त्रिकोणीय मुकाबले में बिगड़े सभी समीकरण
पैदल निकले वोटर
कुछ प्रवासी और स्थानीय वोटर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा हम मतदाता है और हमारी गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया। कई जगह गाड़ियां रोक दी गईं। इसके बाद भी वे वोट देने पैदल ही निकल पड़े है।
भाटी बोले- स्वागत है
भाटी ने कहा पक्ष और विपक्ष मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं इनका स्वागत करता हूं। लेकिन मेरे साथ बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा छत्तीस कौम की जनता है। भाटी लगातार विकास को लेकर बात कर रहे हैं और इसी वजह से जनता को उनका साथ मिला है।
बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर
बाड़मेर सीट पर बीजेपी ने कैलाश चौधरी को रिपीट किया है। कांग्रेस ने इस बार आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को उतारा है। इन दोनों को शिव विधायक भाटी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर टक्कर देने के कारण मुकाबला बहुत रोचक बना हुआ है।
बूथ कैप्चरिंग के आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा- निर्वाचन आयोग की आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बाहरी लोगों द्वारा बूथ कैप्चर कर फर्जी वोटिंग की जा रही है।
बंपर वोटिंग
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 50 फीसदी मतदान हुआ है और देखा जाए तो इस सीट पर वोटिंग परसेंट में सबसे ज्यादा तेजी आई है। अब जैसलमेर-बाड़मेर ने वोटिंग के मामले में अन्य 12 लोकसभा सीटों को पीछे छोड़ दिया है। भाटी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस बार बंपर वोटिंग होगी और उनकी जीत भी बंपर होगी।
Jaipur News Epaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News Epaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।