Phalodi Satta Bazar 4 June 2024: 4 जून के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है और इससे पहले कई सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ्र सरकार बनाने जा रहे है। राजस्थान में बीजेपी को पहले से कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जो बहुत ज्यादा चर्चा में है। इस बीच सट्टा बाजार ने भी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर सीटवार अपना दावा प्रस्तुत किया है।
एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान की 25 में से 11 सीटों पर बीजेपी आसानी से जीत हासिल करेगी लेकिन 14 सीटों पर कांग्रेस अच्छी टक्कर देने की स्थिति में है। एक सीट पर कांग्रेस आदिवासी पार्टी और वहीं एक सीट पर निर्दलीय चुनाव जीत सकता है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 की तैयारियां तेज, पहले 100 दिनों में लिए जाएंगे ये बड़े फैसले
इन 12 सीटों पर कांटे की टक्कर
राजस्थान की 25 में से जिन 12 सीटों पर क्लोज फाइट है वे हैं भरतपुर, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, नागौर, दौसा, बाड़मेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जालौर और बांसवाड़ा है। इनमें दौसा, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-धौलपुर और टोंक-सवाई माधोपुर में कांटे की टक्कर में कांग्रेस पार्टी लीड कर रही है। बाड़मेर-जैसलमेर में निर्दलीय और बांसवाड़ा में भारतीय आदिवासी पार्टी जीत की तरफ बढ़ रही है।
यहां देखें सीटवार पूरी लिस्ट
लोकसभा सीट मोस्ट पापुलर पार्टी
चूरू कांटे की टक्कर-बीजेपी/कांग्रेस
झुंझुनूं कांटे की टक्कर-बीजेपी/कांग्रेस
सीकर कांटे की टक्कर-बीजेपी/सीपीआई (एम)
जयपुर ग्रामीण कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
भरतपुर कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
करौली धौलपुर कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
दौसा कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
टोंक सवाई माधोपुर कांटे की टक्कर-कांग्रेस/बीजेपी
नागौर कांटे की टक्कर-बीजेपी/आरएलपी
बाड़मेर कांटे की टक्कर-निर्दलीय/कांग्रेस
जालौर कांटे की टक्कर-बीजेपी/कांग्रेस
बांसवाड़ा कांटे की टक्कर-BAP/बीजेपी
कांग्रेस ने किया 11-12 सीटें जीतने का दावा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने चूरू,करौली-धौलपुर झुंझुनूं, बाड़मेर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर में कांग्रेस के अलावा सीकर में इंडिया गठबंधन, नागौर में इंडिया गठबंधन के अलावा बांसवाड़ा सीट पर जीत का दावा किया है।