Phalodi Satta Bazar 2024: लोकसभा चुनावों में राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार पुरूषोत्तम रूपाला की टिप्पणी से नाराज क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बयान के बाद पूरे देशभर में राजपूत समाज ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान करने के साथ बीजेपी को वोट नहीं देने का ऐलान कर दिया है। इस आंदोलन के कारण बीजेपी का सबसे बड़ा वोट बैंक हाथ से छीटकता दिखाई दे रहा है क्योंकि बीजेपी को सबसे ज्यादा राजपूत वोट बैंक वाली पार्टी मानी जाती है। पिछले कई दिनों से गुजरात में राजपूत नेताओं के साथ पुलिस द्वारा गलत बर्ताव किए जाने से भी राजपूत समाज आक्रोशित है।
23 मार्च को दिया था विवादित बयान
वाल्मिकी समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पुरुषोत्तम रूपालाने कहा था, अंग्रेज भारत में थे तो तत्कालीन ‘महाराजाओं’ ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के उत्पीड़न के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी। लेकिन हमारी जाति के लोगों ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया। इस बयाने के बाद पूरे देश में रूपाला की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई, क्योंकि उस समय तत्कालीन राजघरानों में अधिकांश राजपूत थे।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 16 April 2024: सट्टा बाजार ने कांग्रेस के खाते में डाली 5 सीटें, BJP का मिशन 25 फेल!
आयोग ने दी क्लीन चिट
रूपाला की टिप्पणी को चुनाव आयोग नेआदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन नहीं माना है।
लेकिन रूपाला के बयान से नाराज क्षत्रिय समाज उनके टिकट कटने की बात को लेकर अड़ा हुआ है। क्षत्रिय समजा की महिलाएं रूपाल के घर के बार जौहर करने की भी धमकी दे रही हैं। गुजरात में हर जगह बॉयकॉट रूपाला के पोस्टर भी सामने आए हैं।
सट्टा बाजार में 400 पार का नारा फ्लॉप
बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है लेकिन इस घटना के बाद सट्टा बाजार में 400 पार का नारा फ्लॉप होने का दावा किया है। भारत में राजपूत समाज बीजेपी से जुड़ा होने के कारण वह इस समय नाराज चल रहा है। अगर आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन पूरे देश में होता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी को होगा हो सकता है इसका असर 50 से 60 सीटों पर दिखाई दे।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: सट्टा बाजार के भाव से हनुमान पर आया संकट, ज्योति का भाव तेजी से हुआ कम
मोदी और शाह की बढ़ेगी चिंता
राजपूत समाज ने तो रूपाला के टिकट कटने पर अड़ा है और अब यह बात मोदी—शाह तक भी पहुंच गई है। लेकिन इसके बाद भी कोई एक्शन लिया जाएगा या नहीं यह तो बाद की बात है लेकिन इसका असर आने वाले चुनावों में देशभर में दिखाई देगा। अगर बीजेपी को 400 पारा के नारे को सफल बनाना है तो उसको राजपूत समाज से बात करनी होगी।