Phalodi Satta Bazar History: राजस्थान में दिनों एक ऐसा शहर देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और वह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर से 140 किलोमीटर दूर फलोदी जिला है। फलोदी नाम आज से ही नहीं कई सालों से अपनी अलग पहचान बना रखी है लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में इस शहर का नाम अब हर किसी शख्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। फलोदी सट्टा का नाम आते ही लोगों को चुनाव याद आते है लेकिन ऐसा नहीं है इस बाजार में हर छोटी—बड़ी चीजों को लेकर सदियों से सट्टे का खेल खेला जा रहा है।
Phalodi Satta Bazar का इतिहास
फलोदी कस्बे में सट्टा बाजार बीचों बीच गांधी चौक पर लगता है और इस जगह पर कई सालों से खूब सटोरिए-दलाल देश—दुनिया से जुड़े हर विषयों पर दाव खेलते हैं। यहां के बाजार में सरकारें बनने और गिरने के समीकरण का अनुमान लगाते है। हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में फलोदी ने भाजपा की सरकार बनाने का दावा करते हुए उसे 120-125 सीटें देने का अनुमान लगाया था जो पूरी तरह से सही साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar और तीतर सिंह ने बनाया रिकॉर्ड, देखती रह गई BJP Congress
फलोदी में हर बात का लगता है सट्टा
फलोदी के लोग हर छोटी बड़ी बातों पर सट्टा लगा देते है। अगर दो रस्ते में कोई दो जानवर आपस में लड़ रहे हैं तो उनकी हार-जीत पर भी लाखों का दांव लगा देते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यहां चप्पल को हवा में उछालकर उसके उल्टी या सीधी नीचे गिरने पर भी लाखों का सट्टा लगा देते है। बारिश, आंधी और तूफान के साथ प्राकृतिक घटनाओं पर भी सट्टा लगाने का काम होता है।
शेयर मार्क्रेट पर भारी पड़ रहा है फलौदी
फलौदी सट्टा बाजार अब देश के हर हिस्स में अपनी जबरदस्त पकड़ बना चुका है। वह सोना-चांदी, शेयर मार्केट, नई कंपनी के शेयर भाव खुलने से लेकर बिकने तक की सट्टेबाजी का भाव तय करता है। देश के सबसे बड़े शेयर मार्केट में मुंबई पर भी फलौदी वालों की पकड़ हो गई है। कई लोगों ने तो बाजार में उतार चढ़ाव का भाव फलौदी के भाव से तय कर रहे हैं और इसके आधार पर शेयर में पैसे लगाकर पैसे कमाते हैं। फलौदी वालों ने जो भाव दे दिया उसमें लोग इन्वेस्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं।
सबसे ज्यादा सीए फलौदी के रहने वाले
फलौदी में हर घर का किसी ना किसी प्रकार से सट्टे से संबंध हैं। इस बात का भी दावा किया जाता है कि देश भर में सबसे ज्यादा सीएम फलौदी के हैं, जो देश के बड़े बड़े लोगों के बही-खाते मेंटेन करते हैं। जानकारों का कहना है कि यहां सट्टा तो 500 साल से पारंपरिक रूप से चल रहा है और अब इस का असर दुनिया भर में दिखाई देने लगा है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने जीता 'करणपुर' का गढ़, रुपिंदर सिंह कुन्नर ने मंत्री टीटी को हराया
फलोदी ने BSE और NSE को किया फेल
फलोदी सट्टा बाजार ने जिस प्रकार से अपने अनुमान लगाए है जो सही भी साबित हुए उसके बाद BSE और NSE भी फेल होते दिख रहे हैं। वर्तमान में शेयर मार्केट में उचार-चढ़ाव को लेकर पैसे लगाते है लेकिन अब सटोरियों ने फलोदी के आधार पैसे लगाने शुरू कर दिए है। अगर भविष्य की बात करें तो फलोदी का बाजार नया अड्डा होगा जो BSE और NSE का अस्तिव ही खत्म कर देगा।
IPL और फलोदी सट्टा बाजार का नाता
क्रिकेट को लेकर भारत में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है और बात करें आईपीएल की तो यह दुनिया का सबसे बड़ा लीग माना जाता है। IPL के हर मैच में करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है और फलोदी बाजार में इसका असर बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। जब से IPL शुरू हुआ फलोदी सट्टा बाजार ने कई सटोरियों की किस्मत बदल दी। फलोदी सट्टा बाजार ने IPL में जो अनुमान लगाया वह सही साबित होता है जिसके कारण लोगों का विश्वास तेजी से बढ़ रहा है।