Phalodi Satta Bazar History: राजस्थान में दिनों एक ऐसा शहर देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और वह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर से 140 किलोमीटर दूर फलोदी जिला है। फलोदी नाम आज से ही नहीं कई सालों से अपनी अलग पहचान बना रखी है लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में इस शहर का नाम अब हर किसी शख्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। फलोदी सट्टा का नाम आते ही लोगों को चुनाव याद आते है लेकिन ऐसा नहीं है इस बाजार में हर छोटी—बड़ी चीजों को लेकर सदियों से सट्टे का खेल खेला जा रहा है।
फलोदी कस्बे में सट्टा बाजार बीचों बीच गांधी चौक पर लगता है और इस जगह पर कई सालों से खूब सटोरिए-दलाल देश—दुनिया से जुड़े हर विषयों पर दाव खेलते हैं। यहां के बाजार में सरकारें बनने और गिरने के समीकरण का अनुमान लगाते है। हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में फलोदी ने भाजपा की सरकार बनाने का दावा करते हुए उसे 120-125 सीटें देने का अनुमान लगाया था जो पूरी तरह से सही साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar और तीतर सिंह ने बनाया रिकॉर्ड, देखती रह गई BJP Congress
फलोदी के लोग हर छोटी बड़ी बातों पर सट्टा लगा देते है। अगर दो रस्ते में कोई दो जानवर आपस में लड़ रहे हैं तो उनकी हार-जीत पर भी लाखों का दांव लगा देते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यहां चप्पल को हवा में उछालकर उसके उल्टी या सीधी नीचे गिरने पर भी लाखों का सट्टा लगा देते है। बारिश, आंधी और तूफान के साथ प्राकृतिक घटनाओं पर भी सट्टा लगाने का काम होता है।
फलौदी सट्टा बाजार अब देश के हर हिस्स में अपनी जबरदस्त पकड़ बना चुका है। वह सोना-चांदी, शेयर मार्केट, नई कंपनी के शेयर भाव खुलने से लेकर बिकने तक की सट्टेबाजी का भाव तय करता है। देश के सबसे बड़े शेयर मार्केट में मुंबई पर भी फलौदी वालों की पकड़ हो गई है। कई लोगों ने तो बाजार में उतार चढ़ाव का भाव फलौदी के भाव से तय कर रहे हैं और इसके आधार पर शेयर में पैसे लगाकर पैसे कमाते हैं। फलौदी वालों ने जो भाव दे दिया उसमें लोग इन्वेस्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं।
फलौदी में हर घर का किसी ना किसी प्रकार से सट्टे से संबंध हैं। इस बात का भी दावा किया जाता है कि देश भर में सबसे ज्यादा सीएम फलौदी के हैं, जो देश के बड़े बड़े लोगों के बही-खाते मेंटेन करते हैं। जानकारों का कहना है कि यहां सट्टा तो 500 साल से पारंपरिक रूप से चल रहा है और अब इस का असर दुनिया भर में दिखाई देने लगा है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने जीता 'करणपुर' का गढ़, रुपिंदर सिंह कुन्नर ने मंत्री टीटी को हराया
फलोदी सट्टा बाजार ने जिस प्रकार से अपने अनुमान लगाए है जो सही भी साबित हुए उसके बाद BSE और NSE भी फेल होते दिख रहे हैं। वर्तमान में शेयर मार्केट में उचार-चढ़ाव को लेकर पैसे लगाते है लेकिन अब सटोरियों ने फलोदी के आधार पैसे लगाने शुरू कर दिए है। अगर भविष्य की बात करें तो फलोदी का बाजार नया अड्डा होगा जो BSE और NSE का अस्तिव ही खत्म कर देगा।
क्रिकेट को लेकर भारत में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है और बात करें आईपीएल की तो यह दुनिया का सबसे बड़ा लीग माना जाता है। IPL के हर मैच में करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है और फलोदी बाजार में इसका असर बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। जब से IPL शुरू हुआ फलोदी सट्टा बाजार ने कई सटोरियों की किस्मत बदल दी। फलोदी सट्टा बाजार ने IPL में जो अनुमान लगाया वह सही साबित होता है जिसके कारण लोगों का विश्वास तेजी से बढ़ रहा है।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…