24 April 2024 Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में पहले चरण के 12 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है लेकिन मतदान प्रतिशत कम होने के कारण दोनों ही पार्टियों को डर सताने लगा है लेकिन इस बार नतीजे कैसे रहेंगे। लेकिन 4 जून के परिणाम से पहले सट्टा बाजार ने अपने भाव के हिसाब से उम्मीदवारों की हार जीत की संभावना जता दी है।
मतदान प्रतिशत कम होने से होगा नुकसान
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। लेकिन फलौदी सट्टा बाजार में कुल 12 संसदीय क्षेत्रों पर जीत और हार को लेकर आकलन भी करना शुरू कर दिया है। एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि इस बार मतदान प्रतिशत कम होने से हार जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहेगा। हालांकि परिणाम 4 जून को ही आएंगे, लेकिन उससे पूर्व सट्टा बाजार का आकलन आना शुरू हो गया है।
12 सीटों का संभावित परिणाम
पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा व नागौर पर हुए मतदान के बाद बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। कौन जीतेगा और कौना हारेगा इसको लेकर सट्टा बाजार ने 6 सीटों पर कांटे टक्कर मानी है।
6 सीटों पर भाजपा का पलड़ा भारी
12 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा के भाव कम होने से स्थिति स्पष्ट है। वही, 2 सीटों पर कांग्रेस के स्पष्ट भाव, सीकर सीट पर टक्कर और नागौर सीट पर भी मुकाबला टक्कर वाला होने के बाद भी बेनीवाल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
श्रीगंगानगर, बीकानेर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर व नागौर में भाजपा को बंपर जीत मिलने का दावा किया है। चूरू, झुंझुनू सीट पर कांग्रेस का खाता खुलता नजर आ रहा है जबकि सीकर सीट पर टक्कर बताई जा रही है। इस वजह से कांग्रेस को पहले चरण में 2 से 5 सीटों पर खाता खुलने की उम्मीद है।
तीनों सीटों पर असमज़न्स की स्थिति
भरतपुर करोली – धौलपुर सीट और दौसा सीट पर असमज़न्स की स्थिति बनी हुई है।
दौसा की सीट कांग्रेस की झोली में भी जा सकती है। लेकिन यानी 12 में से 10 सीटों पर भाजपा व 2-3 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत नज आ रही है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar 21 April: मतदान घटने के साथ सट्टा बाजार के भाव से उड़ी नेताओं की नींद, 4 जून का इंतजार
दिग्ग्ज नेताओं का भाव
ज्योति मिर्जा के भी जीत के भाव है, नागौर से आरएपपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की हार बताई जा रही है। वहीं केंद्रीय कानूनमंत्री की जीत तय है लेकिन जबकि चूरू सीट पर राहुल कस्बा व झुंझुनू से बृजेन्द्र ओला भी जीत की तय बताई जा रही है।