Valentine Rose Day 2024: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत ‘रोज डे’ से होती हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं। प्रेमी लोगों को इस वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। आशिकों का त्यौहार ‘वैलेंटाइन वीक’ 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलता है। 7 फरवरी को हर साल रोज डे मनाया जाता है। रोज डे के कुछ दिन पहले से ही बाजारों में लाल, पीले, सफेद और गुलाबी रंग के गुलाब बिकने लगते हैं। रोज डे का दिन अपने प्यार को मनाने और इजहार के लिए सबसे बेस्ट माना जाता हैं। लेकिन क्या हैं अलग-अलग रंग के गुलाब का अर्थ, चलिए जानते हैं –
लाल गुलाब
(Red Rose)
लाल गुलाब प्यार, पैशन और इमोशन्स का प्रतीक है। इसे देकर अहसास दिलाते हैं कि आप किसी से कितना प्यार करते हैं।
यह भी पढ़े: Valentine Rose Day History: रोज डे का इंतजार, जानें क्या हैं इसके पीछे की कहानी
पीला गुलाब
(Yellow Rose)
पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। दोस्तों से प्यार करते हैं तो आप उन्हें पीला गुलाब दे सकते हैं। पीला रंग खुशी और गुड हेल्थ का प्रतीक है।
सफेद गुलाब
(White Rose)
किसी से लड़कर अलग हो चुके हैं। सफेद गुलाब (शांति का प्रतीक) देकर आप सबकुछ भूलकर नए तरीके से अपने रिश्ते की शुरूआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Valentine Day Jokes Hindi: वैलेंटाइन डे पर इन जोक्स को पढ़ खिलखिला जाएगा चेहरा
पिंक गुलाब
(Pink Rose)
वैलेंटाइन डे कपल्स के लिए तो हैं ही। लेकिन आप अपने माता-पिता के साथ भी मना सकते हैं। पिंक गुलाब देकर धन्यवाद कहा जा सकता हैं।
ऑरेंज गुलाब
(Orange Rose)
गुलाब का यह रंग जुनून का प्रतीक है। कपल्स अपने प्यार में जोश और उत्साह लाने के प्रतीक के लिए ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं।