हर हर महादेव के उद्घोष और प्रणाम बा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणासी की जनता को संबोधित किया। तो मौजूद जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने करोड़ो रुपये की लागत वाली कई घोषणाएं भी की। उन्होंने वहां संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में बोलते हुए कहा कि सरकार देश सेवा और गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। मोदी ने सबका साथ सबका विश्वास के नारे के साथ देश के गरीब, शोषित और वंचित तबके से कांग्रेस से बदला लेने के बात भी कही। इस संबोधन के दौरान मोदी ने 1780 करोड़ से अधिक की 28 विकास परियोजनाओं की घोषणा करने के साथ 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वे यहां पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप वे का भी उद्घाटन करने वाले हैं।
बनारस से निकलेंगे नई प्रतिभाएं
युवाओं को खेल के प्रति और आकर्षित करने और उनके लिए नए मौके तैयार करने के लिए सरकार की ओर से वाराणासी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई है। जिससे बनारस के युवाओं को ट्रेनिग के लिए बाहर न जाना पड़े।
वल्र्ड टी बी समिट को किया संबोधित
पीएम मोदी ने वल्र्ड टीबी समिट को संबोधित करते हुए कहा कि काशी टीबी के खिलाफ पूरी उफर्जा ताकत के साथ लड़ेगा। भारत 2014 के बाद नई सोच के साथ टीबी के खिलाफ पूरी ताकत से काम करना शुरू करेगा। जिसकी शुरूआत हाल ही में देश ने वन अर्थ वन हेल्थ के विजन को बढ़ाने से की है।