जयपुर। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे अयोध्या स्थित कुबेर टीला (Kuber Tila) जा रहे हैं। अब अचानक से कुबेर टीला (Kuber Teela) ट्रेंड करने लगा है क्योंकि लोगों पता नहीं था कि कुबेर टीला इतना खास क्यों है। ऐसे हम आपको बता रहे हैं कि कुबेर टीला के बारे में सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं। पीएम मोदी कुबेर टीला (Pm Modi at Kuber Tila) जाकर भगवान शिव शंकर के दर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः फ्री में Ram Mandir Ringtone Download यहां से करें, मजा आ जाएगा
कुबेर टीला पर कुबेर ने की थी शिवलिंग की स्थापना
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित कुबेर टीला पर एक प्राचीन शिव मंदिर (Kuber Tila Shiv Mandir) स्थित है। भगवान राम मंदिर के निर्माण के साथ ही श्रीराम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस मंदिर का भी पुनरुद्धार कराया है। माना जाता है कि यहां धन के देवता कुबेर आए थे और इस टीले पर भगवान शिव शंकर की पूजा के लिए शिवलिंग स्थापित किया था। इसी टीले के मंदिर में मां पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी मूर्तियां स्थापित हैं।
कुबेर टीला में निकलती थी शिव की बारात
कुबेर टील पर पहले प्रत्येक साल भगवान शिव की बारात निकलती थी। हालांकि, 2005 में इस मंदिर परिसर पर हुए आतंकी हमले में बाद यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया। अब राम मंदिर के साथ ही श्रीराम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कुबर टीले का पुनरुद्धार करवाया है। यहां पर जटायु की प्रतिमा (Jatayu murti at Kuber Tila) भी लगाई गई है इसी जटायु की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Radha Keli Kunj App Download यहां सें करें, Premanand Ji Maharaj के प्रवचनों का लें आनंद
पीएम मोदी कर रहे यम नियमों का पालन
राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यम नियमों का पालन कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने 11 दिनों के विशेष अनुष्ठान का भी संकल्प लिया हुआ है।