Categories: भारत

PM Modi Birthday : PM मोदी के जन्मदिन पर हुआ खुलासा! जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई

जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है और वो 73 वर्ष के हो चुके हैं। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी 2014 से लगातार देश के प्रधानमंत्री बने हुए हैं और भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बना चुका है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति का खुलासा भी हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि PM Modi को कितनी सैलरी मिलती है और उनके पास कितनी संपत्ति है।

 

 

पीएम मोदी का वेतन इतना है

अक्सर लोग ये जानने का प्रयास करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के पास पास क्या-क्या है? उनके घर कहां-कहां हैं तथा उनकी कुल संपत्ति कितनी है। आपको बता दें कि पिछले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने इस बारे में पूरी जानकारी दी थी। इसके मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री का वेतन करीब 20 लाख रुपये सालाना है। इस हिसाब से PM Narendra Modi की प्रतिमाह सैलरी लगभग 2 लाख रुपये के आसपास है। प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल हैं। 

 

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की उपलब्धि से हैरान हुआ विश्व बैंक, 47 साल का ये काम सिर्फ 6 साल में निपटा दिया

 

PM Modi की संपत्ति इतनी है

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मार्च 2022 तक कुल चल-अचल संपत्ति पीएमओ कार्यालय (PMO Office) द्वारा जारी किया गया था। इसके अनुसार पीएम मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पीएमओ की वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति में से अधिकांश बैंक खातों (Bank Accounts) में जमा धन है। 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी के पासा कोई अचल संपत्ति नहीं

PMO की जानकारी के अनुसार कि PM Narendra Modi के पास कोई भी अचल संपत्ति (Immovable Assets) नहीं। पीएम मोदी के पास गुजरात के गांधीनगर में एक जमीन थी, जिसको उन्होंने दान कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अक्टूबर, 2002 में एक आवासीय जमीन खरीदी थी। इस जमीन में वो तीसरे हिस्सेदार के तौर पर शामिल थे। लेकिन, अचल संपत्ति सर्वे संख्या 401/ए पर अब उनके हिस्से का कोई मालिकाना हक नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपना हिस्सा दान कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार शत्रु संपत्तियां बेचकर कमाएगी 1,00,000 करोड़ रुपए, जानिए किसे कहते हैं

 

पीएम मोदी के खुद की कोई गाड़ी भी नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी भी तरह के बॉन्ड (Bond), शेयर (Stocks) या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में कोई निवेश नहीं है। साथ ही उनके पास खुद का कोई वाहन भी नहीं। मार्च 2022 तक के संपत्ति डाटा के अनुसार पीएम मोदी के पास 1।73 लाख रुपये कीमत की 4 सोने की अंगूठी (Gold Rings) थीं। वहीं सेविंग्स की बात करें तो उनके पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) और 1,89,305 रुपये की जीवन बीमा की पॉलिसी (Life Insurance Policy) है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

13 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

14 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

15 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

15 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

16 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

17 घंटे ago