प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधी परिवार के बारे में बात करते हुए निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने बैंकों को नुकसान पहुंचाया और हमने बैंक लूटने वालों की संपत्ति जब्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने आज रोजगार मेले के वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहा।
मिनिमम 1000 रुपये में अकाउंट खुलाकर पा सकते हैं 7.4% सालाना ब्याज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में 44 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में चुने गए 70 हजार युवाओं को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किए। इसके लिए पीएम मोदी इन युवाओं से सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े और नियुक्ति पत्र वितरित किए। साथ ही इस अवसर पर युवाओं को संबोधित भी किया। देशभर से चुने गए इन युवाओं को केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
गांधी परिवार निशाने पर
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान गांधी परिवार का नाम लिए बगैर कहा कि एक समय ऐसा भी था जब फोन बैंकिंग घोटाला होता था। 9 साल पहले की सरकार में बैंक से लोन दिलाने का काम एक परिवार करता था। फोन बैंकिंग पहले वीआईपी लोगों के लिए ही थी। आमजन को फोन बैंकिंग की सेवाएं नहीं मिल पाती थी। जो लोग सरकार के करीबी थे, उन्हें ही करोड़ों लोन मिलता था। पीएम मोदी ने कहा कि यह फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार का सबसे बड़ा घोटाला रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए बैंकिंग सेक्टर की अहम भूमिका होती है। वर्तमान में बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाकर ही भारत को तरक्की की ओर अग्रसर किया है। लेकिन 9 साल पहले बैंक की स्थितियां बिल्कुल विपरीत थी। उन्होनें कहा कि सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर कैसे हावी हो सकता है ये पिछली सरकार में देखने को मिला।