मणिपुर में महिलाओं के साथ झकझोर कर देने वाली इस घटना से पूरा देश गुस्से में है। मणिपुर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दिया है वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर रोष जाहिर किया जा रहा है। महिला की इज्जत को खुलेआम इस तरह उछालना संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है। इस घटना से हर कोई आहत है। अपनी मां-बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए एक ओर सरकार की तरफ प्रयास किए जा रहे हैं वहीं अभी भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने संसद में बयां किया दर्द
मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना बयान दिया। उन्होनें कहा 'मेरा हृदय आज पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले कितने हैं और कौन हैं ये अपनी जगह है।'
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से पूरे देश की बदनामी होती है। देश की 140 करोड़ जनता को शर्मसार होना पड़ता है। साथ ही उन्होनें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी कहा ताकि अपने राज्य की माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा सके। उन्होनें कहा कि देश के किसी भी कोने में राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था और बहनों का सम्मान प्राथमिकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महिलाओं के साथ हुए इस खौफनाक अत्याचार से वास्तव में परेशान है। SC के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस तरह की घटनाएं स्वीकार करने लायक नहीं है। इस मामले पर राज्य सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा है।
राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सख्त टिप्पणी की है। उन्होनें राज्य सरकार को निर्देश देते हुए रिपोर्ट भी मांगी है। डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जो तस्वीरें सामने आई है उनमें महिलाओं को सामान की तरह इस्तेमाल किया गया हैं। हमें यह बताया जाए कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर क्या कार्रवाई हुई है। इसके अलावा सीजेआई ने यह भी कहा कि हम सरकार को थोड़ा समय देते हैं, वो अपराधियों के खिलाफ कदम उठाएं। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे।
शाह ने मणिपुर सीएम से मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से बात कर मामले की जानकारी ली है। साथ ही अमित शाह ने सीएम बीरेन सिंह यह भी पूछा कि महिलाओं के वीडियो वाले मामले में क्या एक्शन लिया है। गृहमंत्री शाह ने इस घटना में सख्त और जल्द एक्शन लेने को कहा है।