PM Modi In Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजस्थान दौरे के बाद गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में पहुंचेंगे। मथुरा में चल रहे BrajRaj Utsav में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी श्री कृष्ण जन्मभूमि जाने वाले पहले पीएम भी होंगे। उनसे पहले भारत का और कोई पीएम यहां नहीं पहुंच सका है।
पीएम मोदी का मथुरा दौरा चार घंटे का बताया जा रहा है। चार घंटे के दौरे में पीएम मोदी सबसे पहले श्री कृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे रेलवे मैदान में चल रहे भक्त मीराबाई जन्मोत्सव का भी हिस्सा बनेंगे।
PM मोदी के मथुरा दौरे के पूरे शेड्यूल की जानकारी सामने आ चुकी है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से पीएम मोदी मथुरा पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क के रास्ते वे श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचेंगे। शाम साढ़े चार बजे श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन और पूजन का कार्यक्रम है। इसके बाद वे रेलवे मैदान के लिए रवाना हो जाएंगे।
भक्त मीराबाई के जन्मोत्सव में पीएम मोदी (PM Modi In Mathura) रेलवे मैदान में करीब तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान वे भक्त मीरा बाई की स्मृति में डाक टिकट जारी करेंगे। बता दें कि जनमोत्स्व में मीरा बाई पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी जो कि पांच मिनट की रहेगी। वहीं समारोह में भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी नृत्य प्रस्तुति देंगी।
पीएम मोदी 32 साल पहले भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच चुके हैं। साल 1991 में वे भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री रहते हुए दर्शन के लिए आए थे। जबकि अब तक वे तीन बार मथुरा आ चुके हैं और गुरुवार को चौथी बार मथुरा का दौरा करेंगे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…