PM Modi In Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजस्थान दौरे के बाद गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में पहुंचेंगे। मथुरा में चल रहे BrajRaj Utsav में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी श्री कृष्ण जन्मभूमि जाने वाले पहले पीएम भी होंगे। उनसे पहले भारत का और कोई पीएम यहां नहीं पहुंच सका है।
पीएम मोदी का मथुरा दौरा चार घंटे का बताया जा रहा है। चार घंटे के दौरे में पीएम मोदी सबसे पहले श्री कृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे रेलवे मैदान में चल रहे भक्त मीराबाई जन्मोत्सव का भी हिस्सा बनेंगे।
PM मोदी के मथुरा दौरे के पूरे शेड्यूल की जानकारी सामने आ चुकी है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से पीएम मोदी मथुरा पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क के रास्ते वे श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचेंगे। शाम साढ़े चार बजे श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन और पूजन का कार्यक्रम है। इसके बाद वे रेलवे मैदान के लिए रवाना हो जाएंगे।
भक्त मीराबाई के जन्मोत्सव में पीएम मोदी (PM Modi In Mathura) रेलवे मैदान में करीब तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान वे भक्त मीरा बाई की स्मृति में डाक टिकट जारी करेंगे। बता दें कि जनमोत्स्व में मीरा बाई पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी जो कि पांच मिनट की रहेगी। वहीं समारोह में भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी नृत्य प्रस्तुति देंगी।
पीएम मोदी 32 साल पहले भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच चुके हैं। साल 1991 में वे भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री रहते हुए दर्शन के लिए आए थे। जबकि अब तक वे तीन बार मथुरा आ चुके हैं और गुरुवार को चौथी बार मथुरा का दौरा करेंगे।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…