युवाओं के दिलों को जीतने की तैयारी।
12 मार्च रविवार,कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी ने 10 लेन की बेंगलुरु मैसूर एक्सप्रेसवे उद्घाटन रैली को संबोधित करते हुए जनता का अभिवादन किया और आशीर्वाद मांगा। विकास के पथ पर भारत की सिलिकॉन वैली को अन्य शहरों से जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस वे भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 275 के बेंगलुरु निंदाघटा मैसूर खंड को छह लेन बनाने का भी प्रस्ताव इसमें शामिल है। 119 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8480 करोड रुपए की लागत से पूरा करने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही आज मैसूर कुशलनगर फोरलेन हाईवे का शिलान्यास भी किया गया ।सभी प्रोजेक्ट भावी विकास को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं ।जिससे ना केवल परिवहन सुविधाजनक व सुगम होगा। अपितु समय और ऊर्जा की बचत भी होगी।
बेंगलुरु मैसूर हाईवे भारी ट्रैफिक और यातायात की परेशानियों से काफी सालों से जूझ रहा था एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में घंटों लगते थे। एक तो पर्यटन स्थल ऊपर से आईआईटी का हब जिसे भारत की सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है युवाओं की पहली पसंद है ऐसे में यह परियोजनाएं युवा वोटरों को प्रभावित करेगी आगामी 2 माह के अंदर अंदर कर्नाटक में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी सरकार का कर्नाटक को यह आगामी तोहफा है।
रैली को संबोधित करते हुए।प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा हम ब्याज सहित जनता का ऋण चुकाएंगे। प्राचीन से लेकर आधुनिक भारत के महत्वपूर्ण शहर में शामिल कर्नाटक मैसूर अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए ,विश्व विख्यात शहर है। ऐसे में इन शहरों का विकास हमारी प्राथमिकता का केंद्र है।