फ्रांस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन बैस्टिल डे परेड में शामिल होने जा रहे हैं। 14 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस परेड में चीफ गेस्ट बनने जा रहा है। फ्रांस अधिकतर समारोह के लिए फॉरेन गेस्ट एक से अधिक बुलाता है। जो इस बार नहीं किया गया। इस बार सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इस कार्यक्रम में इकलौते विदेशी मेहमान हैं।
इससे पहले 2009 में पहली बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ्रांस में बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया गया था। भारतीय समयानुसार यह परेड दोपहर डेढ़ बजे से 4 बजे तक होनी है। इस बार बैस्टिल डे परेड में इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के 269 सदस्य भी भाग लेने वाले हैं। इस दल के साथ भारतीय वायुसेना से 3 राफेल फाइटर जेट भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
बढ़ाएंगे देश की शान
भारतीय सेना के 77 मार्चिंग दस्ते और 38 जवान बैंड के इस परेड में शामिल होने जा रहे हैं। इस टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप करने जा रहे हैं वहीं भारत के नौसेना दल को लीड कमांडर व्रत बघेल कर रहे हैं। स्क्वाड्रन लीडर सिंदु रेड्डी एयरफोर्स के दस्ते का नेतृत्व करेंगीं। जिस दौरान राजपूताना राइफल्स के जवान सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की धुन बजाई जाएगी।
वेजिटेरियन रखा गया है मेन्य
बैस्टिल डे परेड पूरी होने के बाद दोनों देशों के डेलिगेट्स बातचीत भी करेंगे। वहां की नेशनल असैंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन पिवेट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आपस में मुलाकात भी करेंगे। अन्य मुलाकातों के बाद मोदी के सम्मान में वहां एक स्टेट बैन्क्वेट भी होस्ट किया जा रहा है।
इस परेड के बाद पीएम मोदी के लिए खास वेजिटेरियन मेन्यू तैयार किया गया है। मैक्रों यहां मोदी को म्यूजियम में दुनिया की सबसे चर्चित कही जाने वाली मोनालिसा की पेंटिंग भी दिखाएंगे। यहां से निकल पीएम एफिल टावर से होने वाली आतिशबाजी का मजा लेंगे।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…