प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज कर्नाटक में दूसरे दिन का दौरा है। 3 मई को पीएम मोदी ने कर्नाटक के मुडबिद्री में जनसभा को संबोधित किया। अपनी चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए पार्टी हरदम प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने बजरंग दल को सत्ता में आने के बाद बैन करने की बात कही तो वहीं पीएम मोदी ने आज की जनसभा का संबोधन बजरंग बली के जयकारे के साथ शुरु किया।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस भारत विरोधी ताकतों से मदद लेती है। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस देशद्रोहियों के साथ सांठगांठ करती है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए ऐसी ताकत की मदद लेती है जो भारत विरोधी है। देशद्रोहियों को बचाने में उनकी ढाल बन जाती है।
कर्नाटक चुनाव के लिए पीएम का मेगा प्लान तैयार
कर्नाटक चुनाव में मात्र 7 दिन बचे है। इन 7 दिनो में भाजपा अपनी सत्ता को फिर से लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए पीएम का मेगा प्लान तैयार हो चुका है। 5 मई को बेल्लारी और तुमुकर में रैली करेंगे। इसके बाद 6 मई को 2 रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा।
जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा कि देश की जनता ही हमारे लिए सब कुछ है। एक तरह से जनता हमारे लिए रिमोट कंट्रोल का काम करती है। इसलिए ‘जनता-जर्नादन का आदेश मेरे सर आंखों पर है। मोदी ने कहा कि हम जनता के हित में काम करना चाहते है। कर्नाटक की जनता को हर तरह से सक्षम बनाना चाहते है लेकिन कांग्रेस सरकार बीजेपी की योजनाओं पलटना चाहती है। इसलिए अपना वोट बैंक साधने में लगी है।