संसद में सोमवार को बजट सत्र का दूसरा सेशन शुरु हो गया है। एक तरफ जहां इस बजट सत्र में कई लंबित विधेयक पास कराने पर चर्चा होने वाली थी वहीं दूसरी तरफ सदन में सरकारें एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रही है। ऐसे में बजट सत्र मुद्दों वाला सत्र बन गया है। राहुल गांधी के ब्रिटेन में भारत के लोकतंत्र पर विवादित बयान करने पर लगातार विरोध हो रहा है। सदन में पर एक मंत्री राहुल गांधी को निशाने पर ले रहे है। लगातार दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी मंगवाने की बात कही जा रही है।
मोदी को लेनी पड़ी अचानक बैठक
इस तरह के हंगामें को देखते हुए मोदी ने मामले को संभालते हुए नेताओं की बैठक ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि संसद की कार्यवाही सुचारु तौर पर चले। इसके लिए संसद की रणनीतियो पर चर्चा के लिए मोदी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर और नितिन गडकरी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है।
खबरों के मुताबिक बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 17 बैठकें होंगी। माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पास कराने पर है। इस सत्र में कुल 35 विधेयक पास किए जाने हैं। इनमें से 26 राज्यसभा में और 9 लोकसभा में जो काफी समय से लंबित है उन्हें पास कराया जाएगा।