नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी का रोड शो हुआ। इसके बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा अध्यक्ष व चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने पीएम का स्वागत किया। सासंद दीया कुमारी ने भी मोदी को तस्वीर भेंट की। इस दौरान बांसवाड़ा -डूंगरपूर सांसद कनकमल कटारा ने कलश भेंट किया। सासंद अर्जुन मीणा ने भी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सबसे पहले स्वागत संबोधन दीया कुमारी ने प्रस्तुत किया। इसके बाद नाथद्वारा में रेलवे और नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
गहलोत ने कहा लोकतंत्र में कोई दुश्मन नहीं
पीएम मोदी की जनसभा में सीएम गहलोत ने उनका स्वागत करते हुए कई परियोजनाओं की मांग की। साथ ही कहा ऐसे मौके बहुत कम आते है जब बीजेपी-कांग्रेस एक साथ मंच पर बैठे। लोकतंत्र में कोई दुश्मन नहीं होता। हम सब मिलकर साथ काम करेंगे। इदिरा गांधी और राजीव गांधी चले गए लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया। हिंसा किसी काम की नहीं। देश को बांधकर रखे। पक्ष विपक्ष क्या होते है। इस तरह की बातें लोकतंत्र में नहीं है। साथ ही पीएम से फंडिंग की मांग की। कहा कि राजस्थान में कई परियोजनाएं फंडिंग के अभाव में अधूरी है। इसलिए परियोजनाओं के साथ ही फंडिंग पैटर्न ऐसा हो ताकि योजनाएं समय पर पूरी की जा सके।
पीएम मोदी पहुंचे श्रीनाथजी की नगरी, फूलों की बारिश में नहाया मोदी का काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन के लिए नाथद्वारा गए। जिस मार्ग से पीएम का काफिला निकलने वाला है वहां पर उनके स्वागत के लिए पहले से तैयारियां कर ली गई थी। जनता मोदी के स्वागत में सुबह से ही लाइन लगा कर खड़ी हो गई थी। जहां जहां से उनका काफिला गुजरा लोगों ने फूलों की बारिश करना शुरु कर दिया। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी ने मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन किए। उसके बाद रोड शो के लिए निकल गए।