प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तीन साल पूरे होने पर 29 और 30 जुलाई दो दिन तक आयोजित जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी SHRI स्कीम के तहत धनराशि की पहली किस्त भी जारी की।
एनईपी के तीन साल पूरे
यह कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है जिसका इनॉगरेशन पीएम मोदी 26 जुलाई को किया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह शिक्षा ही है जो देश की किस्मत बदलने की ताकत रखती है। 2020 में नई एजुकेशन पॉलिसी को लागू किया गया था। 29 जुलाई 2020 को 34 साल बाद देश की शिक्षा नीति में बदलाव हुआ था। नई शिक्षा नीति के तीन साल पूरे होने पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया जा रहा है।
मणिपुर हिंसा के हालात जानने निकले विपक्षी सांसद, बोले हम राजनीति करने नहीं, दर्द समझने जा रहे
क्या है पीएम SHRI योजना
इसका पूरा नाम प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया है। यह योजना पुराने स्कूलों को अपग्रेडेशन करके उन्हें मॉडर्न स्कूलों में बदलने के लिए चलाई गई है। इस योजना के तहत 14 हजार 500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, ताकि इनमें पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन से जोड़ा जा सके। इस प्रोजेक्ट की पहली राशि आज जारी की गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए 5 साल में 27 हजार 360 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी शिक्षा प्रणाली आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है। मुझे खुशी है कि हम चर्चा और संवाद की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।