PM Modi Sansad Speech Live Updates: संसद के निचले सदन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 5 फरवरी, 2024 को शाम 5 बजे सदन को संबोधित कर रहे हैं।
- लोकसभा में आज पीएम मोदी की स्पीच से पहले कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में लद्दाख और मालदीव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सुरक्षा चिंताओं पर एक शब्द भी नहीं कहा गया। जबकि लद्दाख में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। दुनिया देख रही है कि मालदीव में क्या हो रहा है?
- लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का देंगे जवाब
- पीएम मोदी ने संबोधन शुरु कर दिया है। लोकतंत्र की गरिमा पर बोल रहे है प्रधानमंत्री मोदी
- प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया। साथ ही विपक्ष पर भी जमकर चुटकी ली
- पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार व्यक्त किया, साथ ही विकसित भारत के विजन पर देश के चार प्रमुख स्तंभों को लेकर अहम बात बताई
- पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की दुर्दशा के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जिम्मेदार है
- पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। इससे मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे समय तक वहां रहने का मन बना लिया है
- पीएम मोदी ने विपक्ष पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि कब तक विपक्ष समाज को इसी तरह से बाटंता रहेगा। इन लोगों ने देश को बहुत तोड़ा है। चुनाव का वर्ष है, कुछ मेहनत करते, कुछ नया निकालकर लाते, वही पुरानी ढपली पुराना राग, चलिए ये भी मैं आपको सीखाता हूं
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और मोदी की गारंटी है कि देश ऐसे ही तरक्की करता रहेग
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान के ताला लगने की नौबत आ गई है
- पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि 2014 से पहले ब्रह्मांड के सबसे बड़े अर्थशास्त्री ने देश को दुनिया की 11वी अर्थव्यवस्था बनने पर काफी आश्चर्य़ व्यक्त किया
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश ने जितना परिवारवाद का नुकसान उठाया है, खुद कांग्रेस ने भी उसका खामियाजा उठाया है। परिवारवाद की सेवा तो करनी पड़ती है, खड़गे इस सदन से उस सदन में चले गए, गुलाम नबी तो पार्टी से ही शिफ्ट कर गए, ये सब परिवारवाद की भेंट चढ़ गए
-
पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही भानुमती का कुनबा जोड़ा गया,अब अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया, अब सब एकला चलो की राह पर हैं
- पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में UPA के गड्ढे भरते रहे, दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी, तीसरे कार्यकाल में विकसित भारत का लक्ष्य पूरा किया जाएगा
पीएम मोदी इस दौरान एनडीए सरकार के 10 साल के काम-काज का ब्यौरा देश के सामने रख रहे हैं। इसके साथ ही साल 2024 में होने वाले इलेक्शन का चुनावी एजेंडा भी तय कर रहे हैं। पीएम मोदी इसके अलावा जवाबी भाषण में विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते नजर आएं। पीएम की इस स्पीच से पहले भाजपा ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सोमवार को पूरे दिन सदन में रहने का निर्देश दिया है।