प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 4 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन को होस्ट करते हुए पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग आतंकवादियों को पनाह देते हैं। जो कि क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है। आतंकवाद किसी भी रूप में हो इससे निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है।
पीएम मोदी ने आज शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन की वर्चुअली बैठक की मेजबानी की। इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि इस समय विश्व विवाद, तनाव और महामारी से घिरा हुआ है। हमें मिलकर काम करना होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने ईरान के SCO में शामिल होने की घोषणा भी की।
बैठक की कुछ अहम बातें
SCO की वर्चुअल समिट को होस्ट करते समय पीएम मोदी ने भारत का सिद्धांत पूरा विश्व एक परिवार है। हम एससीओ को हमारा परिवार मानते हैं। SCO देशों के युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिए हमने कई कार्यक्रम किए हैं।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कुछ देश क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म को अपनी नीतियों के टूल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। आतंकवादियों को पनाह देकर क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा करते हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई करना आवश्यक है।
इसके साथ अफगानिस्तान को लेकर भी पीएम मोदी ने सभी देशों से मिलकर काम करने की अपील की। उन्होनें कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति का असर पड़ोसी देशों पर पड़ता है। इसलिए वहां के कल्याण के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करने होंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 5 स्तंभों का भी जिक्र किया। उन्होनें बताया कि भारत ने एससीओ के अंदर 5 स्तंभ स्थापित किए हैं। वो हैं- स्टार्टअप और इनोवेशन, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, डिजिटल समावेशन और साझा बौद्ध विरासत।