कर्नाटक चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में हैं। अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए रैलियां निकाली जा रही है। वहीं जनसभा आयोजित कर जनता से संपर्क साधा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 और 3 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर दौरे पर पहुंचे हैं। आज पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग में रैली की। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की वैधता अब खत्म हो चुकी है। ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी झूठी है।
महाराष्ट्र की सियासत में जोरदार हड़कंप, शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद से लिया रिटायरमेंट
वहीं राहुल गांधी भी बीजेपी को आड़े हाथ लेने में पीछे नहीं है। राहुल गांधी ने तुमकुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा ने चोरी से सरकार बनाई है। साथ ही उन्होनें पीएम मोदी से सवाल भी किया कि वे कर्नाटक के भ्रष्टाचार पर कभी क्यों नहीं बोलते। पीएम को बताना चाहिए कि वे इस भ्रष्टाचार को खत्म करने में क्या कदम उठा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 और 3 मई को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में कुल 7 रैलियों को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 2 मई को पीएम चित्रदुर्ग, विजयनगरा, सिंधानपुर और कलबुर्गी में रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 3 मई को मूदाबिद्री, करवार और किट्टूर में रैलियां आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ लेगी एक्शन, घोषणा पत्र का किया ऐलान
कर्नाटक चुनावों के लिए दोनों ही पार्टियों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें जनता को पूरी तरह से खुश करने की कोशिश की गई है। कांग्रेस ने कर्नाटक चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देने सहित परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इनके अलावा बेरोजगारों को 2 साल के लिए 3 हजार रुपए और सरकार की बसों में मुफ्त यात्रा का भी तोहफा दिया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…