- 5 राज्यों की चुनावी तैयारियों को लेकर होगी चर्चा
- तय किए जा सकते हैं कैंडिडेट्स
आज शाम को भाजपा के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC)की मीटिंग दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में रखी गई है। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य 5 राज्यों में होने वाले चुनावों पर फोकस करना है। आज की बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर बात होगी। इस मीटिंग में PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित CEC के 15 मेंबर्स शामिल होंगे।
यह भी पढ़े– TOP TEN – 16 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
इन 5 राज्यों की चुनावी तैयारियों को लेकर होगी चर्चा
भारतीय जनता पार्टी कमजोर सीटों पर मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। इसलिए विचार-विमर्श किया जा रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा सक्रिय तौर पर तैयारियां कर रही है। आज की बैठक में पार्टी एक लिस्ट तैयार करेगी जिसमें वरीयता के आधार पर सीटें होंगी। जिन सीटों पर अधिक ध्यान देने की जरुरत होगी उन्हें सबसे ऊपर रखा जाएगा।
यह भी पढ़े- राजस्थान में कहीं-कहीं झमाझम बारिश, तो इन जगहों पर एक सप्ताह और रूठा रहेगा मानसून
तय किए जा सकते हैं कैंडिडेट्स
आज की बैठक में कैंडिडेट्स तय करने और प्रचार रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है। आमतौर पर बीजेपी आचार संहिता लगने के समय ही कैंडिडेट्स की घोषमा करती है लेकिन मौजूदा हालातों को देखे तो भाजपा केवल मध्य प्रदेश में ही सत्ता में है। ऐसे में एमपी और छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी का मजबूत कैडर है लेकिन बैठक में जहां पर कमजोर स्थिति हैं वहां के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। ताकि इन सीटों पर तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।