प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे। 7 जुलाई से 4 राज्यों के दौरे की शुरुआत करने जा रही है। आज पीएम मोदी इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से करेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में भी कई सारी योजनाओं की सौगात देंगे। इन चारों राज्यों में पीएम मोदी 50 हजार करोड़ की 50 से ज्यादा योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास करेंगे। इनमें सबसे खास रायपुर विशाखापट्टनम 6 लेन कॉरिडोर होगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीएम मोदी आज सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां पर 7600 करोड़ की सौगात जनता को देने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी जनसभा में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने का दावा कर रही है।
इसके बाद पीएम मोदी शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं से तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।
गोरखपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। यहां भी जनता से संपर्क साधने की पूरी कोशिश करेंगे। पीएम मोदी पूर्वांचल की 12,110 करोड़ की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही जनसभा करके मिशन 2024 का आगाज करेंगे।
8 जुलाई को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल और फिर वहां से राजस्थान के बीकानेर जाएंगे। राजस्थान में बीकानेर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा 4 राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात को जोड़ेगा।