अजमेर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजस्थान में सभा करने जा रहे हैं। इसको लेकर अजमेर में तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से लेकर बीजेपी संगठन के कई बड़े नेता खुद पीएम दौरे से पहले जायजा लेने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अजमेर में भाजपा सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की खुशी में कैद विश्राम स्थली पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में प्रधानमंत्री के अलावा राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी के अजमेर दौरे को लेकर मंगलवार को प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण किया गया था । वहीं इसे लेकर बुधवार यानी आज भूमि पूजन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होगी। जनसभा को लेकर बुधवार को जनसभा स्थल पर मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया है।
अजमेर में भूमि पूजन के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जोशी ने कहा कि ऐतिहासिक कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम हो रहा है। इसमें यशस्वी लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…