PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी अपना जन्मदिन 17 सितंबर को मनाने वाले हैं। उनकी खुशी में पूरा देश शामिल हो रहा है। अजमेर के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर भी इस अवसर पर खास कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। यहां के गद्दी नशीन सैय्यद अफशान अली चिश्ती के अनुसार पीएम मोदी के जन्मदिन की खुशी मनाई जा रही है। पीएम मोदी का जन्म 17 September 1950 को हुआ था। वे इस साल 74 साल के होने जा रहे हैं। उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मांगकर दरगाह शरीफ में 4 हजार किलो चावल का लंगर भी लगाया जाएगा। जिसमें शादी डेग में शाकाहारी मीठे चावल बनवाकर लंगर बंटेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी ही नहीं देशभर के विभिन्न सामाजिक संस्थानों में मनाया जाएगा। 17 सितंबर को उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना के साथ कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। बेजीपी कार्यकर्ता भी जोरशोर से पीएम मोदी के जन्मदिन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें :56 इंच का सीना, मोदी को भी मात देते हैं ये लोग
सैय्यद अफशान चिश्ती के अनुसार अजमेर दरगाह में शाकाहारी लंगर की परंपरा 550 साल पुरानी है। जिसमें इस शाही डेग के अंदर शाकाहारी लंगर को बनता है। साथ ही लंगर को जायरीनों में बंटवाया भी जाएगा। इसे आस—पास की बस्तियों और जरूरतमंदों में बांटा जाएगा। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दरगाह में शाकाहारी लंगर बनने का पुराना रिवाज है।
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह देशभर को जोड़ने का काम करती है। यहां हर धर्म, समुदाए के लोग मन्नत मांगने आते हैं। अजमेर स्थित यह दरगाह भारत में मुसलमानों का बड़ा धार्मिक स्थल है। खास बात यह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि दरगाह में किसी पीएम का जन्मदिन इतने बड़े पैमाने पर मनने जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…