जयपुर। संसद में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 3 दिन से जारी बहस में जिस पल का इंतजार था वो आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार बार जो विश्वास जताया है। मैं आज देश के कोटी-कोटी नागरिकों का आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। उन्होंने कहा कि कहते हैं भगवान बहुत दयालु हैं और भगवान की मर्जी होती है कि वो किसी न किसी के माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है, किसी न किसी को जरिया बनाता है। मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हू्ं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वो प्रस्ताव लेकर आए।
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त से पहले फ्री में आपके घर पहुंचेगा तिरंगा झंडा, यहां से करें बुकिंग
अविश्वास प्रस्ताव शुभ
पीएम मोदी ने कहा कि 2018 में भी ये ईश्वर का ही आदेश था, जब विपक्ष के साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। उस समय भी मैंने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं, बल्कि ये उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है। हुआ भी वही। जब मतदान हुआ तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने वोट भी वो जमा नहीं कर पाए थे। इतना ही नहीं, जब हम सब जनता के पास गए तो जनता ने भी पूरी तकात के साथ इनके लिए नो कॉन्फिडेंस घोषित कर दिया और चुनाव में एनडीए को भी ज्यादा सीटें मिलीं और भाजपा को भी ज्यादा सीटें मिलीं। यानी एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।
यह भी पढ़ें : TOP TEN – 10 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
2024 के चुनाव में बीजेपी तोड़ेगी रिकॉर्ड
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशिर्वाद से वापस आएगी। विपक्ष के प्रस्ताव पर यहां तीन दिनों तक अलग-अलग विषयों पर काफी चर्चा हुई। अच्छा होता इस सत्र की शुरुआत के बाद से ही विपक्ष ने गंभीरता के साथ सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया होता। बीते दिनों हमारे दोनों सदन ने कई महत्वपूर्ण बिल यहां पारित किए हैं। ये ऐसे बिल थे, जो हमारे फिशरमैन के हक के लिए थे। इसका सबसे ज्यादा फायदा केरल के लोगों को होता। तो ऐसे बिल पर तो अच्छे ढंग से हिस्सा लेते, लेकिन राजनीति उन पर ऐसे हावी हो चुकी है, उनको फिशरमैन की चिंता नहीं है।
यह भी पढ़ें : सफल हुई राहुल गांधी की 136 दिन की तपस्या, खुले लोकसभा सदस्यता मिलने के रास्ते
विपक्ष को गरीब की भूख की चिंता नहीं
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के कुछ दलों के लिए उनके आचरण और उनके व्यवहार से उन्होंने सिद्ध कर दिया कि देश के ज्यादा उनके लिए दल है, देश से बड़ा दल है और देश से ज्यादा प्राथमिकता दल है। आपको गरीब की भूख की चिंता नहीं है, सत्ता की भूख आपके दिमाग पर सवार है। आपको देश के युवाओं की परावह नहीं है। आपको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है। आप (विपक्ष) झूठे हैं। इस अविश्वास प्रस्ताव पर आपने कैसी चर्चा की? आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं। ये हाल है आपका। मजा इस डिबेट का ये है कि फील्डिंग विपक्ष ने ऑर्गनाइज की, लेकिन चौके-छक्के इधर से लगे। विपक्ष नो कॉन्फिडेंस मोशन पर नो-बॉल करता जा रहा है। इधर से सेंचुरी हो रही है उधर से नो-बॉल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : सामने आया JioBook का कनेक्शन! जानिए लैपटॉप बैन से अंबानी को नुकसान होगा या फायदा
पांच साल में कुछ नहीं कर पाए
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी तैयारी करके क्यों नहीं आते? थोड़ी मेहनत कीजिए। मैंने आपको पांच साल का समय भी दिया। 2018 में कहा था कि 2023 में आना। पांच साल में भी नहीं कर पाए आप। क्या हाल है आपका। विपक्ष के हमारे साथियों को दिखास की, छपास की बहुत इच्छा रहती है, बहुत स्वाभाविक है। लेकिन आप ये मत भूलिए कि देश भी आपको भूल रहा है। आपके एक-एक शब्दों को देश गौर से सुन रहा है। लेकिन हर बार देश को आपने निराशा के सिवा कुछ नहीं दिया। विपक्ष के रवैया पर भी मैं कहूंगा, जिनके खुद के बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वो भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…