देश के प्रधानमंत्री की पढ़ाई के बारे में जानने की दिल्ली के सीएम की बहुत ही अधिक रूचि नजर आ रही है। तभी तो जुर्माना लगाने के बाद भी वो नहीं मान रहे। एक बार फिर उन्होनें पीएम मोदी की डिग्री के बारे में पूछा है। एक तरफ गुजरात हाइकोर्ट डिग्री मांगने पर जुर्माना लगा रही है वहीं दूसरी ओर केजरीवाल जुर्माना देकर भी डिग्री मांगने पर अड़े हुए है। एक प्रेस कॉन्फ्रेस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से पीएम मोदी की डिग्री के बारे में पूछा है।
रातभर में ही AAG को हटाया, अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल होगी ब्लास्ट के आरोपियों की SLP
21 वीं सदी के युवा तेजी से तरक्की चाहते है
सीएम केजरीवाल का कहना है कि किसी का कम पढ़ा लिखा होना कोई गुनाह नहीं है। लेकिन मैनें यह जानकारी इसलिए मांगी क्योंकि देश में जो तरक्की होनी चाहिए थी वह हुई नहीं। 21वीं सदी के युवा को तेजी से तरक्की चाहिए। और ऐसी तरक्की तभी हो सकती है जब देश का पीएम पढ़ा लिखा हो। लेकिन PM के ऐसे बयान आते हैं जैसे नाली में गैस निकलती है उससे चाय बन सकती है।
आज से होंगे वित्तीय वर्ष के ये बड़े बदलाव, morningnewsindia पर देखें पूरी जानकारी
गुजरात हाई कोर्ट का ऑर्डर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिग्री मांगे जाने के मामले में शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। जिसमें उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी डिग्री देने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही केजरीवाल की याचिका पर गुजरात हाइकोर्ट ने उन पर 25000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। आरटीआई कानून के तहत पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री की जानकारी वाली याचिका को भी खारिज कर दिया गया।