ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट। आज इस नाम को सुनते ही हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे है। 14 साल बाद उसी ट्रेन में इतना बड़ा हादसा होना पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुई भीषण घटना के बारे में जैसे ही जानने की कोशिश की जा रही है सिर्फ दुख-दर्द और लोगों की पीड़ा सामने आ रही है। एक के बाद एक मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। घटना स्थल को देखते ही रूह कांप उठती है। किसी का सिर बोगी के बीच में फंसा है तो कोई खुद को निकालने की कोशिश कर रहा है। किसी का एक हाथ कहीं पड़ा है तो किसी का पैर कटकर दूर जा गिरा। बोगियों में मासूम बच्चों को रोने की आवाज से दिल दहल जाता है।
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। वहीं अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों की संख्या 650 हो गई है। हादसे में सुरक्षित 1000 पैसेंजर्स को विश्वेसरैया-हावड़ा एक्सप्रेस से रवाना किया गया।
रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। उन्होनें हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री ने अनुग्रह राशि की घोषणा करते हुए कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए की मदद दी जाएगी। इस बीच, बालासोर रेल हादसे पर सियासत भी शुरू हो गई है। टीएमसी और लेफ्ट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांग लिया है। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि मोदी सरकार वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन कर तारीफें बटोर रही है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए जीपीएस और टक्कर-रोधी उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करती है।
पीएम मोदी घायलों से कर सकते है मुलाकात
इस हादसे के बाद लोग मदद के लिए आगे आ रहे है। अस्पताल में रक्तदान के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। घायलों को बालेश्वर मेडिकल कालेज अस्पताल समेत आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत शीर्ष नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। खबरों के मुताबिक ओडिशा के बालासोर रेल हादसे पर पीएम मोदी पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे इस दौरान अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि इस भीषण रेल हादसे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होनें कहा कि भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है।