पटना- 13 मई से 17 मई तक बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में बिहार में पहली बार हनुमंत कथा आयोजित की जा रही है। यह पांच दिवसीय कथा पटना के पास नौबतपुर में सुनाई जाएगी। कथा के आयोजन से पहले ही कथा को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। कथा के आयोजन को लेकर नेताओं की बयानबाजी तीखी होती जा रही है। इस बयानबाजी के बीच भाजपा नेताओं ने बाबा को रोक लेने की चुनौती दे डाली है। हालाकी इस बयानबाजी के बीच में कथा के लिए भव्य पंडाल सजाया जा रहा है। राजद भी बाबा का विरोध करने से पीछे नहीं हट रही। कथा के आयोजन को लेकर लगातार बवाल मच रहा है।
आयोजन के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे नेता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्य सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कथा पर रोक लगाने की मांग उठाई है। राजद नेताओं के विरोध के बाद अब इस अखाड़े में भाजपा भी उतर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता भी हमलावर हो रहें है।
महागठबंधन की सरकार को चुनौती देते हुए भाजपा के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पक्ष में उतर आए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहां यदि दम है तो बिहार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गिरफ्तार करके दिखाओ। एक समुदाय को खुश करने के लिए मंत्री और नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। पटना के गांधी मैदान में समुदाय विशेष को कार्यक्रम की अनुमति दे दी लेकिन धर्मगुरुओं को अब रोका जा रहा है। सीधे तौर पर सनातनियों की आस्था पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बयान जारी करते हुए कहां लालकृष्ण आडवाणी को लालू यादव ने जेल भेजा था उसी तरह तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर को जेल भिजवाएंगे। शिक्षा मंत्री ने बाबा बागेश्वर धाम पर हमला बोलते हुए कहा बाबा अपनी हरकतों से बाज आएं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहां है बाबा बागेश्वर हमारी ताकत देख लेंगे। यह सब भूल रहे हैं बिहार में सरकार किसकी है।