मंगलवार को बेंगलुरू में हुई विपक्षी दलों की बैठक चर्चा में रही। इस बैठक में भाजपा के खिलाफ चुनावी रणनीति तैयार करने के साथ ही कई मुद्दों पर बातचीत की गई। बैठक की खास बात यह रही है कि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम भी तय किया। विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमला बोल रही है।
मानसून सेशन को बिना बाधा के चलाने के लिए आज सर्वदलीय बैठक में होगी चर्चा
19 जुलाई को असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर बायो से इंडिया हटाकर भारत लिख दिया है। उनके ट्विटर बायो में पहले 'चीफ मिनिस्टर ऑफ असम, इंडिया' लिखा था, जिसे बदलकर उन्होंने 'चीफ मिनिस्टर ऑफ असम, भारत' कर दिया है। ट्वीट से पहले उन्होनें लिखा था कि इंडिया नाम तो अंग्रेजों ने दिया था। पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भी भारत के लिए ही काम करते रहेंगे। इसके बाद लोगों के कहने पर उन्होनें ट्विटर बायो में लिखे इंडिया को हटाकर भारत कर दिया।
इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस बहस के बीच कूदकर अपना बयान दिया। उन्होनें एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि जिनको भी इस नाम से परेशानी है वो पाकिस्तान चला जाए। अगर इंडिया नाम से नफरत है तो स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, खेलो इंडिया के नारे क्यों दिए? सुप्रिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये फ्रॉड इंडिया को ऑब्जेक्ट कर रहे हैं..'।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…