Prashant Kishor Tells Vote Value in Bihar
जयपुर। Prashant Kishor News: जन सुराज के संयोजक व राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर को बिहारी लोगों से जबरदस्त बात सुनने को मिली है। इस समय वो पदयात्रा कर रहे हैं और लोगों को वोट की ताकत बता रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने खगड़िया में लोगों से कहा कि सिर्फ जाति के नाम पर वोट नहीं दें। पीके ने इस दौरान लोगों को वोट की अहमियत भी बताई।
Prashant Kishor ने कहा जब हम लोगों से पूछते हैं कि वोट क्यों देते हैं, तो वो कहते हैं हमारी जाति का नेता खड़ा था इसलिए वोट दे दिया। कुछ कहते हैं कि मुर्गा भात खाए इसलिए दे दिए। किसी ने कहा कि 500 रुपए लिए थे और वोट दे दिया। आपके घर के पुरुष 6-8 हजार रुपए के लिए दूसरे राज्यों में नौकरी कर अपना जीवन खपा रहे हैं। बिहारी लोग घंटों मेहनत करते हैं और 6-8 हजार रुपए घर भेजते तब गुजारा चलता है। उन्होंने कहा कि जिस दिन आपको राजा बनाना है, उस दिन आप फ्री में ही वोट करना।
यह भी पढे़ें: पैगंबर मोहम्मद को कहा मर्यादा पुरुषोत्तम, Bihar Education Minister Chandrashekhar बयान पर बवाल
Prashant Kishor ने जनता को संबोधित करते हुए एकहा कि वोट की सही कीमत है आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार है। इस वजह से वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम दें। पीके ने हाल ही में रहीमपुर गांव में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाखों रुपए का वोट जाति के नाम पर फ्री में देंगे तो आपकी गरीबी नहीं मिटेगी। इसलिए अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट दें।
यह भी पढे़ें: Nitish Kumar की गुलाटी पर लालू के लाल Tej Pratap का शायराना अंदाज, पढ़े
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पिछले 17 महीनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2022 को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से जन सुराज पदयात्रा की शुरू की थी। पीके ने बेगूसराय से होते हुए खगड़िया जिले में प्रवेश किया। इस दौरान लोगों ने उनका कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…