Categories: भारत

40 साल बाद निकली राष्ट्रपति की शाही सवारी, टॉस उछालकर पाकिस्तान से जीती थी ये बग्घी

26 January 2024: भारत के 75वें गणतंत्र दिवस 2024 पर मानो परंपराओं को नये सिरे से परिभाषित किया जा रहा है। परेड की कमान नारी शक्ति के हाथों में रही। वही दूसरी ओर राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस समारोह (26 January Republic Day Parade) में 40 साल बाद कार के बजाये पारंपरिक शाही बग्घी (President of India Buggy) में बैठकर पहुंचीं। 1984 के बाद अब जाकर भारतीय राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस पर इस अंग्रेजों के जमाने की शाही बग्घी की सवारी की है। समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इस शाही बग्गी (President of India Buggy) में राष्ट्रपति महोदया के साथ कर्तव्य पथ पर पहुंचे। तो चलिए जानते हैं इस अनोखी बग्घी (President of India Buggy) के बारे में कुछ रोचक तथ्य जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीय राष्ट्रपति के साथ परेड का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें:Republic Day पर PM मोदी ने पहनी ये खास पगड़ी, भगवान राम से है कनेक्शन

 

क्या है राष्ट्रपति की शाही बग्घी का इतिहास?

 

दरअसल पहली बार 1950 में गणतंत्र दिवस (26 January Republic Day Parade) पर इस शाही बग्घी (President of India Buggy) का इस्तेमाल प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के लिए किया गया था। 1984 तक यह परंपरा जारी रही, लेकिन उसके बाद तत्तकालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इस शाही बग्घी (President of India Buggy) को बंद कर दिया गया और इसकी जगह हाई सिक्योरिटी कवर वाली कार इस्तेमाल होने लगी। यानी सुरक्षा की वजह से इस बग्घी को अब तक यूज में नहीं लाया जा रहा था। लेकिन इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू के साथ इस शाही बग्घी (President of India Buggy) की सवारी करके पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। 1950 में पहले गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने राजपथ पर हुई पहली परेड में इसी शाही बग्घी में बैठकर रिपब्लिक डे परेड का निरीक्षण किया था। शुरुआती सालों में भारत के राष्ट्रपति 26 जनवरी और 15 अगस्त (26 January Republic Day Parade) पर राजपथ पर इसी बग्घी से जाया करते थे। इतना ही नहीं 330 एकड़ में फैले विशाल राष्ट्रपति भवन के आसपास भी वे इसी बग्घी (President of India Buggy) में यात्रा करते थे।

यह भी पढ़ें:26 January परेड में कर्तव्य पथ पर गरजी भारतीय नारी, फ्रांस ने भी उतारी सेना

 

पाकिस्तान से टॉस जीतकर हमने जीती बग्घी

 

इस बग्घी (President of India Buggy) की खास बात ये है कि हमने यह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सिक्का उछालकर जीती थी। जैसे क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर फैसला किया जाता है, ठीक वैसे ही अंग्रेजों के जमाने में हमने यह शाही बग्घी पाकिस्तान से जीती थी। अंग्रेजी हुकूमत ने जब सारे साजो सामान दोनों देशों में बांट दिये तब आखिर में वायसराय की यह बग्घी रह गई। इस तरह आखिरकार इस बग्गी (President of India Buggy) का फैसला टॉस से किया गया। राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड रेजिमेंट के पहले कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ठाकुर गोविंद सिंह और पाकिस्तानी सेना के साहबजादा याकूब खान के बीच बग्घी को लेकर टॉस उछाला गया। इसमें जीत भारत की हुई और इस तरह ये बग्घी (President of India Buggy) भारत को मिल गई। 40 साल बाद राष्ट्रपति की यह शाही सवारी कर्तव्य पथ (26 January Republic Day Parade) पर हरेक भारतीय के सीने में जोश और जुनून की ज्वाला पैदा कर रही है। 

Morning News India

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

15 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

16 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

17 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

17 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

18 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

19 घंटे ago