नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रलिया की 6 दिसवीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी-7 के साथ ही क्वाड तथा प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री 6 दिवसीय यात्रा के दौरान 40 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल रहेंगी। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के तहत सबसे पहले जापान के हिरोशिमा शहर जाएगें। प्रधानमंत्री मोदी हिरोशिमा में जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के न्योते पर प्रधानमंत्री जापान जा रहे है। सम्मेलन की अध्यक्षता जापान कर रहा है जबकि भारत को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
सम्मेलन में प्राथमिकताओं से जुडे मुद्दों पर चर्चा कि जाएगी। जिसके अर्न्तगत कई विषय शामिल है जैसे सम्पर्क बढ़ाना, सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन तथा विकास जैसे कई मुद्दे शामिल है। इसका पहला सत्र 20 मई को होगा तथा तीसरा सत्र 21 मई को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ ही कुछ अन्य देशों के नेताओं से भी वार्ता करेंगे। इस मुलाकात के दौरान आथिर्क मामलों सहित कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उन्हें किशिदा से मिलकर बेहद खुशी होगी। मोदी ने एक ट्वीट कर कहा में विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचारों के साथर्क आदान प्रदान की उम्मीद करता हूं। इसके साथ ही मोदी ने कहा यह यात्रा द्वीपी देश की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। इसके साथा ही प्रधानमंत्री ने इस निमंत्रण के लिए आभार भी जताया। मोदी ने कहा में सभी मुद्दों पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हुं।