5 अप्रैल 2023, 13 मार्च से शुरु हुए बजट सत्र का 14वां दिन, वही कांग्रेस सांसदों का काले कपड़े पहनना, अडाणी-हिंडनबर्ग मामला। इन सभी के चलते बुधवार को फिर से संसद में हंगामा हुआ और संसद को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। कल यानि 6 अप्रैल को सत्र का आखिरी दिन है।
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में 9वें नंबर पर Mukesh Ambani, अडाणी पर हिंडनबर्ग का बुरा साया
13 दिन हंगामें की भेंट चढ़ा सत्र
संसद के बजट सत्र की कार्यवाही लोकसभा और राज्यसभा में एक भी दिन सुचारु ढंग से नहीं हो पाई। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु होती राहुल गांधी की संसद सदस्यता और अडाणी मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा शुरु हो जाता। पिछली 13 बैठकों में इन दोनों मुद्दों के चलते सदन हंगामें की भेंट चढ़ा है। आज भी यही हुआ। सदन में विपक्षी अडाणी मुद्दे को लेकर नारेबाजी करने लगे।
Morning News – मोदी के तेलंगाना दौरे से पहले ही बीजेपी चीफ बंदी को घर से उठा ले गई पुलिस
आज सदन में पारित होने वाले हैं ये विधेयक
सदन में आज 5 अप्रैल को जैव विविधता से संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा। यह विधेयक संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों के साथ पेश होगा। वहीं राज्यसभा में भी अनुसूचित जनजातियों से संबंधित दो विधेयक विचार करने और पारित कराए जाने के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं।