Bihar Education Minister Chandrashekhar जयपुर। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयान के कारण फिर से विवादों में घिर गए हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर दी गई इस विवादास्पद टिप्पणी में मंत्री ने मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोत्तम ही बता दिया है। जिससे बिहार ही नहीं देशभर की राजनीति गरमा गई है। कुछ महीनों पहले भी मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर बयान दिया था। इसके बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे।
यह भी पढ़े:harm Chakra : G20 में मची कोणार्क धर्म चक्र की धूम, पीएम मोदी ने जो बाइडन को खुद बताई ये मजेदार बात
कहां का है मामला
चंद्रशेखर नालंदा में हिलसा के बाबा अभय नाथ धाम परिसर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा। शिक्षा मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री चंद्रशेखर का कहना था कि जब शैतानियत बढ़ गई, दुनिया में ईमान खत्म हो गया, बेईमान और शैतान जारी हो गए, तब मध्य एशिया इलाके में प्रभु परमात्मा ने एक शानदार पुरखा, प्रोफेट, मर्यादा पुरुषोत्तम जो भी कहें मोहम्मद साहब को पैदा किया। इस्लाम ईमान लाने के लिए आया था पर अब बेईमानी करने वाले भी खुद को मुसलमान कहते हैं। कुरान इसकी इजाज़त कभी नहीं देता।
यह भी पढ़े: G20 Summit Delhi: बाइडन से लेकर सुनक तक, जानें दिल्ली-NCR के कौनसे 30 होटल कर रहे मेजबानी
बीजेपी ने जताया रोष
पैगंबर मोहम्मद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम से किए जाने पर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का ये बयान दिमागी बीमारी को बताता है। चंद्रशेखर कभी हिंदुओं पर कुछ बोलते हैं तो कभी मुसलमानों पर। यह सब धर्म और जाति पर लोगों को लड़ाकर राजनीति करने वाले करते हैं। ज्ञात हो पहले वे 'रामचरितमानस' को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ भी कह चुके है। नालंदा के ही ओपन विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान मंत्री ने रामचरितमानस को समाज में बटवारा करने वला ग्रंथ कहा था।