नई दिल्ली- भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे पहलवानों से मिलने के लिए जंतर-मंतर पहुंची। पीटी उषा ने खिलाड़ियों को मनाने का प्रयास किया और उनसे बातचीत की। इस पूरे मामले पर खिलाड़ी पूरी बातचीत नहीं कर रहे। हालांकि इससे पहले पीटी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीन बताया था। पीटी उषा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है देश की छवि इससे खराब हो रही है। पीटी उषा के इस बयान के बाद काफी बवाल भी हुआ। पीटी उषा के इस बयान की खिलाड़ियों ने आलोचना की खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इस बयान की कई नेताओं ने भी आलोचना की थी। पीटी उषा ने यह तक कह दिया था भारतीय कुश्ती संघ चलाने के लिए 3 सदस्यों का एक पैनल बनाया जाए। पीटी उषा ने पहलवानों से बातचीत कर धरना खत्म करने की अपील की इसके साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी पीटी उषा ने दिया।
कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य एवं उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने पहलवानों का समर्थन किया पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान कई बड़े नेता भी शामिल रहे। यादव ने धरना दे रहे विनेश फोगाट साक्षी मलिक बजरंग पूनिया सहित अन्य पहलवानों से बातचीत भी की।
बिधूड़ी ने कहा आप कर रही समर्थन का नाटक
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहां आम आदमी पार्टी पहलवानों का समर्थन करने का नाटक कर रही है। जबकि आम आदमी पार्टी को पहलवानों से कोई हमदर्दी नहीं है। बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी से सवाल करते हुए कहा सत्ता में आने के बाद में आप ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के हित में क्या कदम उठाए हैं?