Pulwama Attack Quotes in Hindi: साल 2019 के 14 फरवरी का दिन पूरे देश के लिए मनहूस साबित हुआ। इस दिन जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में CRPF के काफिले पर आंतकियों ने कार से हमला कर दिया था। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से हर भारतीय की आंख छलक आई थी। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके शहीदों का बदला ले लिया था। आज भले ही प्यार का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन पुलवामा के शहीदों को हम भूल नहीं सकते। तो अगर आप भी शहीदों को नमन करना चाहते हैं तो हम आपको Pulwama Attack Quotes in Hindi श्रद्धांजलि संदेश बता रहे है ताकि आप उन्हें भेजकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सके।
यह भी पढ़ें:14 February Ka Itihas: आज ही दिया था पाकिस्तान ने भारत को ज़ख्म, किया था पुलवामा अटैक
फौजी भी कमाल होते हैं,
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं।
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
खूं से जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है।
पुलवामा शहीदों को नमन
कितने इश्क लिख गए, कितने इश्क सिखा गए
असली इश्क क्या होता है, पुलवामा के शहीद सिखा गए।
पुलवामा शहीदों को नमन
यह भी पढ़ें:Pulwama Attack में शहीद हुए थे रोहिताश लाम्बा, Bhajan Lal Sarkar ने ऐसे दिया सम्मान
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
न खौफ है मौत का न आरजू है जन्नत की
ख्वाहिश बस इतनी सी है जब भी जिक्र हो
शहीदों का तो फेहरिस्त में मेरा भी नाम आए
वाकई में वतन पर मर मिटने का जज्बा कमाल का होता है। किसी आशिक में इतनी कुव्वत नहीं होती है कि वह सनम के लिए जा निसार कर दे। केवल सच्चा सिपाही ही वो आशिक होता है जिसे तिरंगे जैसा हसीन कफन नसीब होता है। जय हिंद जय भारत