जयपुर। अब QR Code Scan करके भी आप ट्रेन का टिकट ले सकते हैं। जी हां, अब भारतीय रेलवे टिकट को भी यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक से जोड़ रहा है। इसी के चलते अब इंडियन रेलवे ने कई स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए ATVM यानी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इन मशीनों से आप मेट्रो स्टेशनों की तरह स्मार्ट कार्ड और यूपीआई QR Code Scan करके जनरल टिकट या प्लेटफार्म टिकट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jaipur से Ayodhya के लिए Train, टिकट कीमत, बुकिंग और दूरी, जानिए सबकुछ
QR Code Scan करके लें ट्रेन का टिकट
आपको बता दें कि QR Code Scan ट्रेन का टिकट लेने की यह सुविधा फिलहाल यूपी में शुरू की गई है। इसकी वजह से अब जनरल टिकट लेने के लिए काउंटर पर भीड़भाड़ की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन मशीनों की वजह से जनरल टिकट और प्लेटाफॉर्म टिकट के लिए काउंटर पर लंबी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। क्योंकि अब एवीटीएम मशीन से आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
इन रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई QR Code Scan सुविधा
भारतीय रेलवे द्वारा यह सुविधा उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के 28 स्टेशनों, प्रयागराज मंडल के 23 स्टेशनों तथा वाराणसी मंडल सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर शुरू की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, डीडीयू जंक्शन, गोरखपुर, झांसी, ग्वालियर, अलीगढ़ टूंडला, मिर्जापुर, गाजियाबाद, हाथरस, शिकोहाबाद, मानिकपुर, मथुरा, गाजीपुर, वाराणसी आदि स्टेशन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर Ayodhya के लिए चलेगी स्पेशल रोडवेज बसें, भजनलाल सरकार करायेगी फ्री अयोध्या यात्रा
रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई QR Code Scan जैसी सुविधा
रेलवे स्टेशनों पर अब QR Code Scan जैसी आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लंबी कतारों में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। एटीवीएम मशीन से QR Code Scan तकनीक के जरिए प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते हैं। अब एटीवीएम यानी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के जरिए से टिकट खरीदना बहुत ही आसान हो गया है।