मीठा मुहब्बत का शर्बत तो कभी तीखे मीठे गोलगप्पों का स्वाद राहुल ने मंगलवार का दिल्ली में लिया। वे मंगलवार शाम दिल्ली के चांदनी चौक के बाजारों में और कभी बंगाली मार्केट में स्वाद के चटकारे लेते नजर आए। जहां उन्होंने कभी गोलगप्पे तो कभी चाट और शरबत का लुत्फ उठाया। राहुल को लोकल मार्केट में देखकर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। राहुल ने कर्नाटक में एक दिन पहले ही वे चुनावी रैली संबोधित की थी।
रमजान मनाने पहुंचे राहुल
राहुल दिल्ली के चांदनी चौक में रमजान मनाने पहुंचे। वहां उन्होंने रमजान मना रहे लोगों के साथ चांदनी चौक में मोहब्बत का शरबत के नाम से फेमस तरबूज शरबत का लुत्फ उठाया। यही नहीं इसके बाद वे कबाब खाने अल जवाहर रेस्टॉरेंट भी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ फेमस फूड ब्लॉगर कुणाल विजयकर भी रहे। मीठे के साथ राहुल ने नाथू स्वीट्स के फेमस गोलगप्पों का भी आनंद लिया। इसके बाद वे पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक बाजार के इलाके में गए।
जो वादा करेगी कांग्रेस, सरकार बनते ही पूरा करेगी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो चुनावी रैलियों का संबोधन किया। राहुल ने भाल्की में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने 15 लाख रुपए का वादा किया था, तो 15 लाख रुपए आए क्या? इसलिए बीजेपी को झूठे वादे नहीं करने चाहिए, लेकिन कांग्रेस जो भी वादा करेगी, उन्हें सरकार बनते ही पूरा करेगी।
कर्नाटक में भी खरीदी नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम
ये राज्य की शान है ये रविवार को राहुल गांधी ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी। उन्होंने नंदिनी को कर्नाटक की शान बताया। चुनाव से पहले राज्य में बीते दिनों से दो डेयरी ब्रांड अमूल और नंदिनी को लेकर राजनीति गर्म हो रही है।