Rahul Gandhi on Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में फैली अराजकता पर भारत सरकार ने सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सीधे-सीधे तीन सवाल दाग दिए। इन सवालों का उन्हें विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से जवाब भी प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से बांग्लादेश में आरक्षण नीति को लेकर उग्र प्रदर्शन जारी है। वहां की पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है।
बांग्लादेश मुद्दे पर राहुल गांधी के तीन सवाल
(Rahul Gandhi on Bangladesh Crisis)
1. ढाका में सत्ता हस्तांतरण को लेकर हमारी शॉर्ट-टर्म और लांग-टर्म स्ट्रेटजी क्या है?
जवाब : अभी यह डेवलपिंग सिचुएशन है। केंद्र सरकार इस पर करीबी नजर बनाए हुए है। इसी के हिसाब से रणनीति बताई जा रही है और फिर जो भी सही होगा, उसके हिसाब से अगला कदम उठाया जाएगा।
2. क्या बांग्लादेश में तेजी से खराब होते हालात के पीछे विदेशी ताकतों खासकर पाकिस्तान का हाथ है?
जवाब : इस एंगल से भी जांच की जा रही है।
3. क्या नई दिल्ली ने बांग्लादेश में घटनाओं के नाटकीय मोड़ को भांप लिया था?
जवाब: भारत हालात की निगरानी कर रहा है।