नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी करार कांग्रेस राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की। 23 मई को दाखिल याचिका में राहुल गांधी ने पासपोर्ट जारी करने मांग की है। राहुल गांधी की इस याचिका पर आज सुनवाई होगी। राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता जाने के बाद डिप्लोमेटिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। इसी सिलसिले में साधारण पासपोर्ट के लिए एनओसी जारी करने की गुहार लगाई है।
राहुल गांधी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि वो 2023 में संसद के सदस्य नहीं है। उन्होनें अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था और नए साधारण पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे है। इस याचिका पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट वैभव मेहता ने नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से राहुल गांधी के आवेदन पर जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को 19 दिसंबर 2015 में जमनात दे दी थी।
10 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वहां 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे। लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी की पहली विदेशी यात्रा है। अमेरिका में राहुल गांधी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक इवेंट में भाग लेंगे। 11 अप्रैल को राहुल गांधी को मानहानि केस में दोषी करार दिया गया। राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 'चोरों का सरनेम मोदी क्यों' होता है वाला बयान दिया था। इसी के चलते सूरत हाइकोर्ट में राहुल के खिलाफ मानहानि केस दर्ज हुआ था।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…