यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारतीय पीएम मोदी का अपमान किया हो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपनी 6 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। बुधवार को राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित किया। इस बार भी राहुल गांधी विदेश में जाकर पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आए। भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि 'भारत में कुछ लोगों को लगता है कि वो सब जानते हैं। वो भगवान को भी बातें सिखा सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री मोदी उनमें से एक हैं।
बाइडेन ने की मोदी की तारीफ, राहुल गांधी ने की बुराई
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में क्वाड बैठक में शामिल हुए थे। वहां पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी को देखते ही उनके पास आए और उनके गले मिले। बाइडेन ने पीएम मोदी की तारीफ में कई सारी बातें भी कही थी। राष्ट्रपति बाइडेन और पीएम मोदी के इस मिलन को पूरी दुनिया ने देखा। बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा था कि 'उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ ले लेना चाहिए।' जहां पीएम मोदी की तारीफ करने वाले फैन्स है उनके सामने ही राहुल गांधी ने उनकी बुराई कर दी।
राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में राजनीति करने के लिए अब एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है और लोगों को धमकी दी जाती है। हमें राजनीति के लिए जिन संसाधानों की जरूरत पड़ती है, उन्हें बीजेपी और आरएसएस नियंत्रित कर रहे हैं। इसलिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरु की।
मजा तो तब है, जब दुश्मन देश भी इसे सराहे, क्या कहा प्रसिद्ध अखबार ग्लोबल टाइम्स ने, संसद पर?
राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि वो सब कुछ जानता हो। यह एक बीमारी की तरह है। लेकिन हमारे पीएम मोदी सोचते है कि वो सब कुछ जानते है। अगर उन्हें भगवान के पास बिठा दे तो वो भगवान को भी समझाने लग जाएंगे। भगवान खुद भ्रमित हो जाएंगे कि उन्होनें ये क्या बना दिया। पीएम मोदी जिसके पास जाते है उन्हें ही उसके क्षेत्र के बारे में समझाने लगते है।