नई दिल्ली : अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेताओं से कांग्रेस ने देश के लिए दान करने की अपील की है. इसके लिए पार्टी ने हाल ही में क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत की है. पार्टी ने क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' शुरू किया है. इसकी शुरुआत 18 दिसंबर से नई दिल्ली में हो गई है.
क्राउडफंडिंग अभियान 'डोनेट फॉर देश' शुरू में आम कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता भी सहयोग दे रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दान दिया था. वहीं अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंगलवार को क्राउडफंडिंग अभियान में दान दिया है. साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि, प्रगतिशील भारत के लिए यह उनका योगदान है.
यह भी पढ़ें: किसी को फालतू में फोन कॉल किया तो लगेगा 2 लाख रूपये जुर्माना, पढ़ें नया नियम
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में उनके साथ कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन भी नजर आ रहे हैं. वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि, ''मैंने सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील भारत के लिए अपना योगदान दिया. मैं आप सभी से दान करने और भारत की आत्मा को बचाने के आंदोलन का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं''.
वीडियो में दोनों कांग्रेस नेता नजर आ रहे हैं. इस दौरान माकन राहुल को एक सर्टिफिकेट प्रदान कर रहे हैं. तब ही राहुल अजय से सवाल करते हैं कि पार्टी कितना पैसा जुटाएगी. जवाब मे माकन कहते हैं कि, कोई तय लक्ष्य नहीं है, लेकिन रकम उम्मीद से ज्यादा होगी.
यह भी पढ़ें: महातपस्वी महाश्रमण की मंगल सन्निधि में बाम्बे हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एलिवेट
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के इस क्राउडफंडिंग अभियान में कितनी राशि दान में दी है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष काफी खुश नजर आए.अजय माकन ने उन्हें बताया कि अभी तक सबसे अधिक दान राशि महाराष्ट्र से आई है.
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…