जयपुर। Rahul Gandhi News : कांग्रस नेता राहुल गांधी एकबार फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में कहा कि बीजेपी की तरफ से लगातार संविधान पर हमला किया जा रहा था जिसका नतीजा चुनाव में परिणाम में दिखा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कई नेताओं को जेलों में डाला गया। इनमें से एक नेता अभी ही जेल से निकले हैं जबकि एक बंद हैं। राहुल का यह इशारा अरविंद केजरीवाल की तरफ था। गांधी ने कहा कि मेरे ऊपर भी हमले किए गए जो सब देश के प्रधानमंत्री के आदेश पर किए गए। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर 20 से अधिक केस दर्ज किए और 2 साल की सजा तक सुनाई गई। मेरा घर छीन लिया और मेरे खिलाफ मीडिया में 24 घंटे प्रचार चलाया गया। इसके बाद 55 घंटों तक मुझसे पूछताछ की गई। हालांकि जब पूछताछ खत्म हुई तो ऑफ कैमरा अफसर ने मुझसे कहा कि आप 55 घंटों तक बैठे रहे। परंतु आप हिलते क्यों नहीं और आप तो पत्थर जैसे हो गए हैं।
भगवान शिव की अभयमुद्रा कांग्रेस का सिंबल
राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि हम भगवान की शरण में थे। जिस वजह से हमें इन हालातों से लड़ने में सहायता मिली। भगवान शिव के आशीर्वाद को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जहर पी लिया था और नीलकंठ हो गया था। इसी से विपक्ष ने सीखा और हम जहर पीते रहे। राहुल ने भगवान शिव के 3 प्रतीकों के बारे में बताते हुए कहा कि उनका त्रिशूल हमें अहिंसा का संदेश देता है और उनकी अभयमुद्रा (Lord Shiva Abhaya Mudra) में जो हाथ उठता है, वह कांग्रेस के ही सिंबल जैसा है।
भाजपा ने बताया हिंदूओं का अपमान
राहुल गांधी ने इस्लाम धर्म का भी जिक्र करते हुए कहा कि पैगंबर कहते हैं कि ईश्वर हमारे साथ है और हमें डरना नहीं चाहिए। इसी तरह इस्लाम में भी डर से दूर रहने के बारे में बताया गया है। उन्होंने इस दौरान सिख पंथ के गुरु नानक देव की भी तस्वीर दिखाई। राहुल ने भगवान शिवजी की अभयमुद्रा के बारे में बताते हुए कहा कि वो संदेश देते हैं कि डरो और डराओ मत। उनका ऐसा संदेश है लेकिन, खुद को हिंदू बताने वाले लोग पूरे दिन हिंसा-हिंसा करते हैं। हालांकि, हिंदू को हिंसा से जोड़ने वाली बात पर बीजेपी सांसद हंगामा करने लगे और इसको समाज का अपमान बताया। इतना ही नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बीच में दखल दिया और खड़े होकर कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना अपमान है। इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू का मतलब भाजपा और RSS ही नहीं होता।
राहुल गांधी पर भड़के अमित शाह
राहुल गांधी के इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह भी भड़क गए और इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी कहा कि हमें संवेदनशीलता बने रहना चाहिए और किसी समाज के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहिए। आपको आपत्तिजनक बातों से बचना चाहिए। इसको लेकर राहुल ने कहा कि ये लोग डर फैला रहे हैं और इनको अयोध्या से भी संदेश आया है कि डर नहीं फैलाएं। जब राहुल गांधी लगातार बोलते रहे तो अमित शाह फिर से खड़े हुए और तीखा हमला करते हुए कहा कि क्या इन लोगों पर नियम लागू नहीं होते।