राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रह रहे हैं। किसानों और मैकेनिक्स से मिलने के बाद अब सब्जी बेचने वालों से मिलने के लिए मंगलवार को सब्जीमंडी पहुंच गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज सुबह-सुबह दिल्ली की सब्जीमंडी पहुंच गए। जैसे ही पहुंचे वहां मौजूद सब्जी विक्रेता और अन्य लोगों ने राहुल गांधी को देखा तो उन्हें घेरते नजर आए। मंडी में राहुल गांधी विक्रेताओं के साथ बातचीत करते नजर आए।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में उन्होनें विक्रेताओं से सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनकी समस्याएं सुनी। आजादपुर मंडी में ऐसे समय पहुंचे हैं जब टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। वह सुबह करीब 4 बजे मंडी पहुंचे।
दरअसल राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दिल्ली की आजादपुर सब्जीमंडी के बाहर एक सब्जी विक्रेता टमाटर खरीदने आया था लेकिन टमाटर की कीमत अधिक होने के कारण वह खरीद नहीं सका। उस वीडियो में वह युवक रोता हुआ भी नजर आया। रोते हुए उसने कहा कि टमाटर खरीदने के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं है।
बता दें कि राहुल गांधी सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होनें ट्विटर पर लिखा था, 'देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है।' बीते दिनों राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने में लगी है। वहीं, गरीब भोजन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल ने टमाटर, दाल, गैस सिलेंडरों के दामों का जिक्र कर सरकार पर निशाना साधा था।