राहुल गांधी को मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाई गई। उसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास अब कोई विक्लप नहीं बचा है। ऐसे में अब राहुल गांधी अपनी छवि को फिर से सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होनें वापस जनता का दिल जीतने की तैयारी कर ली हैं। राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार से राष्ट्रव्यापी आंदोलन 'सत्यमेव जयते' आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं।
भारत में नहीं दिखेगा अब पाकिस्तान का ट्विटर अकाउंट
वही महीना वही जगह
राहुल गांधी पर मानहानि केस कर्नाटक के कोलार से ही शुरु हुआ था। उन्होनें अप्रैल 2019 में एक भाषण के दौरान सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? यह बयान दिया था। अब उसी जगह से उसी महीने में राहुल गांधी आंदोलन करने जा रहे हैं। कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होनें कहा कि हमने राहुल गांधी से इस आंदोलन की शुरुआत कोलार से करने के लिए कहा तो वो मान गए।
सोशल मीडिया पर 'मेरा घर, आपका घर' कैंपेन शुरु
एक तरफ राहुल गांधी जनआंदोलन करने की तैयारी में वहीं कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरु कर दिया है। इस कैंपेन के तहत सभी कांग्रेस नेता और राहुल के समर्थक सोशल मीडिया पर अपने अपने घरों की फोटो डाल रहे हैं और लिख रहे हैं, मेरा घर राहुल गांधी का घर।