शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में भीषण रेल हादसा हुआ। इस हादसे में 288 लोगों की जान चली गई वहीं करीब 1100 लोगों घायल हो गए। हालात को जल्दी सामान्य बनाने के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रैक बहाली का काम चल रहा है और जल्द ही ट्रैक पर परिचालन बहाल किया जाएगा।
TOP TEN – 4 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को फिर से घटनास्थल पर हालात का जायजा लेने पहुंचे। बालासोर में हुए हादसे पर रेल मंत्री करीब से राहत और बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कल प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत और बचाव के लिए निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों के अनुसार ही मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि बुधवार तक सब कुछ ठीक हो जाए और आज शाम तक एक ट्रैक पर परिचालन बहाल कर दिया जाए।
संजय राउत के थूकने पर भड़के जूनियर पवार, राउत बोले थूकना बांध में पेशाब करने से बेहतर
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी बालासोर के घटनास्थल पर गए। वहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि घटना के बाद जो भी कार्य होने चाहिए वो हो रहे हैं। मैं राहत टीमों की सराहना करना चाहता हूं। ये सारे कार्य घटना घटने के बाद हो रहे हैं। इस तरीके की तत्परता अगर घटना के पहले होती तो शायद हमें ये हादसा देखने को नहीं मिलता।