Railway Ticket Cancellation Charge : भारतीय रेल से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, इसलिए जरूरी है कि यात्रियों को रेलवे के नियमों की जानकारी हो। कई बार ऐसा होता है कि नियमों की जानकारी के अभाव में यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ता है। अगर आप भी ट्रेन में अक्सर यात्रा करते हैं तो आपको रेलवे के कुछ नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं होने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज हम आपको रेलवे के ऐसे ही एक नियम के बारे में बता रहे हैं। रेलवे में यात्रा के लिए टिकट बुकिंग बेहद जरूरी है। हम अक्सर यात्रा से पहले IRCTC के माध्याम से एडवांस में टिकट बुक करा लेते हैं, लेकिन कई कारणों से हमें यात्रा कैंसल करनी पड़ती है। टिकट कैंसिल से जुड़े कई नियम होते हैं। इन नियमों की जानकारी यात्रियों को होना बेहद जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि टिकट कैंसिल (Railway Ticket Cancellation Charge) करने पर आपको कितना कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है। अगर आप को इन नियमों का पता होगा तो आपको टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड मिलेगा और आप नुकसान से बच सकेंगे। तो आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में-
यह भी पढ़ें : खाटू श्यामजी से वैष्णो देवी तक आसानी से करें दर्शन, IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज
IRCTC के माध्याम से 48 घंटे से पहले अगर आप फर्स्ट एसी का टिकट कैंसिल (Railway Ticket Cancellation Charge) करते हैं तो प्रति टिकट 240 रुपये कटते हैं। वही सेकेंड एसी पर दो सौ रुपये और थर्ड एसी की टिकट पर 180 रुपये का चार्ज लगता है। एसी कोच की टिकट पर जीएसटी भी वसूला जाता है। ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2S) में 60 रुपये प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। वहीं, स्लीपर क्लास में 120 रुपये की कटौती होगी। जबकि एसी चेयर कार और थर्ड एसी में 180 रुपये का चार्ज काटा जाएगा। सेकंड एसी में 200 रुपये, फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240 रुपये की कटौती की जाएगी, साथ ही इस पर जीएसटी भी लगेगा।
भारतीय रेलवे और IRCTC टिकट बुकिंग सेवाओं से संबंधित खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
अगर आप डिपार्चर टाइम से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल (IRCTC ticket cancellation online) कराते हैं तो टिकट की धनराशि की 25 प्रतिशत कटौती की जाती है। वहीं, ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 4 घंटे के पहले और 12 घंटे के बीच में अगर आप टिकट कैंसिल (Railway Ticket Cancellation Refund 2024) कराते हैं तो आपके टिकट का आधा पैसा कट जाता है। लेकिन, अगर आप ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं करा पाए, तो इसके बाद आपको रिफंड का एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर नहीं लेना होगा प्लेटफॉर्म टिकट
कई बार ऐसा होता है कि चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट RAC और वेटिंग लिस्ट (Railway RAC Confirm Ticket Cancellation Refund 2024) में रहता है। ऐसे में अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो स्लीपर क्लास में 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लगेगा। जबकि एसी क्लास में 65 रुपये की कटौती होगी और बाकी की धनराशि आपको वापस मिल जाएगी। अगर डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले तक आपकी टिकट कंफर्म नहीं हुई है और आपने इसे खुद कैंसिल कर दिया है तो पूरा रिफंड मिल जाएगा। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…